सागर –आंदोलन की रणनीति तय करने सेक्टर परिक्षेत्र में बैठकों का क्रम जारी।
सागर: शहर के तीन माडिया पर 47 दिनों तक निरंतर जारी रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायकाओ की वैमुद्दत हड़ताल के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शहनाज बानो व राजकुमारी अहिरवार की मौत हो जाने पर भी शिवराज सरकार ने आगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायकाओं की एक भी मांग मंजूर नहीं की, जबकि म. प्र. शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह व लोकनिर्माण मंत्री पं. गोपाल भार्गव जी ने आंदोलनकारियों को लिखित में भरोसा दिलाया था की सरकार जल्द ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हित में निर्णय लेगी, उक्त उदगार देवरी की कृषि उपज मंडी के टीन शेड पर महाराजपुर, गौरझामर, केसली एवं देवरी सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं / सहायकाओ की बैठक में संघ की अध्यक्ष श्री मति लीला शर्मा ने व्यक्त किए । श्रीमती लीला शर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री जी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अगर अपनी बहन समझते है तो अभी तक उन्हें शासकीय वेतन भोगी बना देते ।
अपने संबोधन में शिवसेना प्रांत उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा की सरकार को जल्द ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दे देना चाहिए और रिटायरमेंट उपरांत एक मुश्त राशि के साथ अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी कर देना चाहिए, अन्यथा अबकी हड़ताल सत्ता व सरकार के लिए घातक सिद्ध हो सकती है, सरकार ने आश्वाशन के बाद भी न मानदेय बड़ाया, ना ही शासकीय घोषित करने की दिशा में कोई पहल की ।
बैठक में राजश्री दुबे, नीलमणि यादव, दुर्गा लोधी, चंद्रावती, शिल्पी कोरी, निधि चौरसिया, सरोज राजपूत, साधना दुबे, सावित्री साहू, सुनीता सिलारी, ममता वेलधाना, तारा नारनपुर, जानकी विदुआ, राजकुमारी बीना, मथरा बाई बोरिया, तुलसा बाई चिरचिटा, रामरानी पड़ई खुजरा, निर्भया समनापुर, भूरी दमखोदा, सावित्री रानौता, नीमा छीर, चंद्रप्रभा चीमा ढाना, सपना रानी, हीरा बाई, पुरैना चौकी, सहोदा, बबीता राज, महाराजपुर, मजुलता शर्मा, लक्ष्मी चौबे पनारी, शकुन कुर्मी जमतरा, शांति चढ़ार गोरे गांव, निशा कुर्मी डूमर, रजनी अरेले कांसखेड़ा, मंजूलता पांडे पटरई बुजुर्ग, सुधा हरदया रसेना, संध्या बेसला, सूरज लोधी कटंगी, भूरी शर्मा, सविता प्रजापति, सहोदा सेन, दीप्ति, विनीता राजपूत, विमला सोनी, मीना खत्री, उमा, ज्योति चौरसिया, सदारानी, श्याम बाई, कुअर बाई, सियाबाई यादव, अंचला रैकवार, सपनारानी सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायकाये मौजूद रहे