*संवाददाता रियाज अली मंसूरी*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*आईएमसी के नेताओं ने एसएसपी बरेली से की मुलाकात।नूपुर शर्मा के खिलाफ डीजीपी से एफआईआर करने की मांग को लेकर पत्र सौंपा*
खबर उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से है जहा भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान के निर्देश पर एसएसपी बरेली से मुलाक़ात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी उत्तर प्रदेश को प्रेषित एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा।
आईएमसी के प्रवक्ता डा.नफीस अहमद,नदीम खान,मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी आदि नेताओं ने बरेली एसएसपी रोहित सचवाण से मुलाकात कर उन्हें डीजीपी को संबोधित पत्र दिया।पत्र मे उन्होंने डीजीपी उत्तर प्रदेश को नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद साहब पर दिये गये विवादित बयान का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि मुसलमान सबकुछ बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन अपने नबी के बारे मे एक शब्द भी नहीं सुन सकता। नूपुर शर्मा ने पैगंबर साहब पर विवादित टिप्पणी कर पूरी दुनिया के मुसलमानों की धार्मिक आस्था और भावनाओं को आहत किया है।इसलिए नूपुर शर्मा पर तुरंत एफआईआर करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कारर्वाई की जानी चाहिए, जिससे भविष्य मे कोई भी ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।एसएसपी ने आईएमसी नेताओं को कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।