- कार पलटी बाल बाल बचे
गोरेघाट
सिवनी जिले के रमपुरी और पिंडारई के बीच श्री कैलाश अग्रवाल कटंगी निवासी कार क्रमांक एम पी 28 1809 जो निजी कार से नागपुर होते हुए अपने परिवार के साथ रायपुर जा रहे थे की अचानक कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। श्री अग्रवाल की पत्नी को मामूली चोट आई है मगर बड़ा हादसा टल गया और अग्रवाल परिवार बाल बाल बच गए। श्री कैलाश अग्रवाल ने बताया कि कार की रफ्तार ज्यादा भी थी मगर सामने का टायर अचानक फट जाने से कार अनियंत्रित हो गई और कार पटल गई।