HomeMost Popularकेसली पुलिस ने की अवैध गांजे पर कार्यवाही भुट्टे की आड़...

केसली पुलिस ने की अवैध गांजे पर कार्यवाही भुट्टे की आड़ में हो रही थी गांजे की खेती

अवैध मादक पदार्थ अभियान के तहत थाना केसली पुलिस ने की अवैध गांजे पर कार्यवाही, गांजा के हरे पेड़ सहित आरोपी गिरफ्तार

जिला सागर में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशीले पदार्थों के परिवहन विक्रय, खेती करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध  पुलिस अधीक्षक  सागर द्वारा अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं, उक्त निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक  तरूण नायक के दिशा निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमति ज्योति ठाकुर एवं श एसडीओपी देवरी सुश्री पूजा शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केसली निरी. कृपाल सिंह मार्को द्वारा गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 15.10.2022 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम किशनपुर में कलू पिता कैलाश गौंड़ उम्र 35 साल निवासी किशनपुर के खिरका वाले हार में खेत में बने हुये घर के बाजू में लगे बाड़े में मादक पदार्थ गांजा के पेड़ लगाये हुये हैं इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये बताये स्थान की घेराबंदी कर कलू गौंड़ निवासी किशनपुर के दस्तयाब होने पर मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये उसके घर के आसपास बाड़े की तलाशी ली गई जो बाड़े में भुट्टे की फसल के साथ कुल 39 नग हरे मादक पदार्थ गांजा के पेड़ लगाये हुये पाये गये हरे गांजे के पेड़ उखड़वाकर तौल कराई गई जिसकी कुल 10 किलो ग्राम कीमती करीबन 70000/-रूपये का होना पाया गया जिसकी जप्ती की गई एवं आरोपी कलू गौंड़ पिता कैलाश गौंड़ उम्र 35 साल निवासी किशनपुर को मौके से गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं. 381/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. कृपाल मार्को, सउनि बलवंत सिंह,  सुधीर रिछारिया,  विनोद, हुकुम सिंह,  नीलेश, पुष्पेन्द्र, को मनोज एवं नगर रक्षा समिति सदस्य यशवंत सेन, राजकुमार जैन, अजय दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular