गुरु पूर्णिमा 2025: पीथमपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया पर्व
✍️ विजय गिरवाल | जेबीटी टाइम्स, पीथमपुर
पीथमपुर (धार): गुरु पूर्णिमा 2025 का पावन पर्व पीथमपुर की छात्र छाया कॉलोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में बड़े ही धार्मिक उल्लास, भक्ति भाव और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ, विशेष पूजा-अर्चना, महा आरती और प्रसादी वितरण जैसे भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस पवित्र आयोजन का नेतृत्व हिन्दू हृदय सम्राट लाखन भाटी पहलवान ने किया। उन्होंने भारतीय संस्कृति में गुरु की महत्ता को रेखांकित करते हुए गुरु चरण वंदना की और उन्हें श्रद्धा स्वरूप वस्त्र व अन्य सामग्री अर्पित की।
भाटी पहलवान ने इस अवसर पर कहा,
> “गुरु पूर्णिमा भारतीय परंपरा में श्रद्धा, ज्ञान और संस्कारों का पर्व है। हमें अपने जीवन में गुरुओं का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि वही हमें अज्ञानता से प्रकाश की ओर ले जाते हैं।”
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
इस पावन अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश जायसवाल
कुंदन पवार
भाजपा युवा नेता बबलू गोड
कमल गुर्जर पहलवान
सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना की और धार्मिक-सामाजिक एकता का संदेश दिया।
गुरु पूर्णिमा का संदेश
कार्यक्रम के अंत में भाटी पहलवान ने समस्त देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं और युवाओं से भारतीय संस्कृति और गुरुओं के प्रति सम्मान बनाए रखने का आग्रह किया।
इस आयोजन ने न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रबल किया, बल्कि समाज में संस्कार, एकता और सद्भाव का संदेश भी फैलाया।