ग्राम गोरेघाट में दिखा शेर
गोरेघाट
ग्राम गोरेघाट में गांव के आस पास शेर घूमने हुए लोगो को दिखाई दे रहा है। ज्ञात हो की गोरेघाट के जंगलों में इन दिनों शेरो के दिखना और गाय बैल आदि को अपना शिकार बना रहा था मगर पिछले कुछ दिनों से ग्राम पंचायत गोरेघाट के अंतर्गत भोंडकि और गोरेघाट में अब गांव के किनारे से गायों का शिकार शेर द्वारा किया जा रहा है अब जबकि खेतो में धान रोपाई का कार्य शुरू है और लोगो का खेत जंगल से लगा हुआ है जिसके कारण अब जबकि शेर खेतो के किनारे आने के कारण लोगो में दहशत का माहोल बना हुआ है।
आए दिन गायों का हो रहा शिकार
शेर के द्वारा आए दिन गायों का शिकार किया जा रहा है हालांकि इसका मुवावजा भी फॉरेस्ट विभाग द्वारा दिया जा रहा है मगर शेर का गांव के किनारे तक आना लोगो में काफी दहशत का माहोल है
सुशील उचबगले की रिपोर्ट