ग्राम पंचायत गोरेघाट के पंचायत भवन में किए व्रक्षा रोपण
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट —
ग्राम पंचायत गोरेघाट पंचायत में हरियाली महोत्सव मनाया गया जिसमे पंचायत परिसर में पौधे लगाए गए। ग्राम गोरेघाट में सुशील उचबगले द्वारा पूरे गांव में पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसमे इसकी सुरुवात ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण से की गई। ग्राम में नीम, अशोक, तथा गुलमोहर के पौधे लगाने का लक्ष्य है। पौधे पूरे गांव के सड़क किनारे लगाना है। सुशील उचबगले ने गांव वालो से 15 अगस्त के दिनअमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निवेदन किया की पेड़ लगाने में मदद करे एवम जहा जहा पौधे लगाए जायेंगे उनके घर के पास वाले उनकी देखरेख करेंगे ताकि उन पौधों की अच्छे से देख रेख हो सके।
इस व्रक्षा रोपण में ग्राम पंचायत के पंच एवम सरपंच पति श्री नंदकिशोर जामुनपाने, सहायक सचिव श्री कुलदीप जामुनपाने, लिपिक श्री मुकेश जामुनपाने, पत्रकार सुशील उचबगले, हरिलाल सेंदुरगड़े, भ्रत्य राजू बेलखड़े, नंदकुमार छेरिवार, रोहित शिरशाम उपस्थित थे।