आज साईंधाम झालीवाड़ा में साईं मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन और नववर्ष के शुभ अवसर पर विशाल भंडारा जो की “साईं की रसोई” नाम से प्रसिद्ध है, में पहुंच कर ग्रामवासियों के साथ पहुंचकर सेवा देने का संकल्प प्राप्त हुआ । इस अवसर पर भण्डार निर्माण व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रसाद ग्रहण की।
साईं मंदिर ट्रस्ट एवं ग्रामवासियों की पूरी तत्परता एवं लगन से यह आयोजन सफल हो पाता है। आप सभी ग्रामवासी बधाई के पात्र हैं। आप सभी को सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। साईनाथ महाराज की असीम कृपा ग्राम एवं क्षेत्र पर हमेशा बनी रहे कामना करते हैं।