HomeMost Popularजो माता-पिता की पूछ परख से आगे बढ़ता है उसकी सभी...

जो माता-पिता की पूछ परख से आगे बढ़ता है उसकी सभी जगह प्रतिष्ठा होती हैं- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

दमोह। नगर के होमगार्ड मैदान पर 9 दिवसीय श्रीराम कथा के पांचवें दिन बुधवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुवर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने भगवान के गुरुकुल जाने की कथा सुनाई उन्होंने बताया कि किस तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दर्शन करने शिवजी और कागभुशुण्ड जी पहुंचते हैं और किस तरह से वह ज्योतिष बनकर अयोध्या में जाकर भगवान श्री राम के दर्शन करते हैं। इसके बाद उन्होंने गुरुकुल की कथा भक्तों को श्रवण कराई। उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम सहित चारों भाई किस तरह से अपने माता-पिता का सम्मान करते थे। वर्तमान में देखने मिलता है कि लोग माता पिता को उतना सम्मान नहीं देते जितना मिलना चाहिए। उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि जो व्यक्ति माता-पिता की दिल से पूंछ करता है, उसकी सभी जगह प्रतिष्ठा होती है। समाज में संसार में उसकी पूंछ बढ़ जाती है। आजकल तब तक पूछ होती है जब तक श्रीमती जी घर नहीं आती। श्रीमती जी के घर आने के बाद कई ऐसे लोग हैं जो अपने माता पिता की पूछ परख बंद कर देते हैं,जो सर्वथा अनुचित है और उसे बाद में भुगतना पड़ता है।

नर्मदा पुरम से पैदल चलकर आई पांच महिलाएं

श्री वाघेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरज कृष्ण शास्त्री जी के दर्शन करने के लिए नर्मदा पुरम से 5 महिलाएं पैदल चलकर गुरुजी के दर्शनों के लिए दमोह पहुंची उन्होंने सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद दमोह पहुंचकर कृष्णा हाइट में गुरु जी के दर्शन किए। जहां पर गुरु जी ने स्वयं अपने हाथों से उन्हें प्रसाद खिलाया और आशीर्वाद दिया। जिला नर्मदा पुरम होशंगाबाद ग्राम विजयवाड़ा तहसील पिपरिया निवासी विनीता कहार, पिया गुर्जर, मुन्नीबाई, देवकी व तिलक सिंह ने बताया कि सैकड़ो किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए दमोह पहुंची। जहां पर कृष्णा हाइट में गुरु जी से मुलाकात की गुरु जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया और अपने हाथों से प्रसाद खिलाया। गुरु जी ने अपने हाथों से प्रसाद खिलाते हुए उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया। रात में रुकने के बाद दूसरे दिन सभी महिलाएं श्रीबागेश्वर धाम के लिए पैदल रवाना हो हुईं।

लिया संकल्प छोड़ी लहसुन प्याज
नौ दिवसीय श्रीराम कथा के दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरज कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने बताया कि किसी भी शिष्य को लहसुन प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए सुनने के बाद न केवल शिष्य, बल्कि श्री राम कथा सुनने पहुंचने वाले हजारों लाखों लोगों ने संकल्प लिया कि वह जीवन में कभी भी लहसुन प्याज का सेवन नहीं करेंगे।

कनाडा से दर्शनों को आए भक्त
देखे वीडियो

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular