“झुग्गी-झोपड़ियों में खिला आत्मविश्वास – आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट की प्रेरणादायी पहल”
नेवरगांव कला, तहसील किरनापुर, जिला बालाघाट (म.प्र.), 24 सितम्बर 2025।
“समाज की असली ताकत बेटियों की मुस्कान और आत्मनिर्भरता में छिपी होती है।”
इसी विश्वास को साकार करने के उद्देश्य से आदर्श दानपात्र सेवा समिति, बालाघाट ने “हमारी किशोरी, हमारा आधार” अभियान के तहत नेवरगांव कला के समीप झुग्गी-झोपड़ियों में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर वहां रह रही महिलाओं एवं किशोरियों को निशुल्क सेनेटरी पैड और वस्त्र वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम ने न केवल जरूरतमंदों को राहत दी, बल्कि किशोरियों को मासिक धर्म और स्वच्छता जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की। पहली बार जागरूकता से जुड़कर कई किशोरियों के चेहरे पर संतोष और आत्मविश्वास की मुस्कान दिखाई दी।
महिलाओं ने भी इस पहल को अपने जीवन में एक नई शुरुआत बताया।
समिति के अध्यक्ष श्री राहुल वैद्य ने कहा –
“किशोरियां हमारे समाज की धरोहर हैं। उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना ही सशक्त भारत की नींव है। उनकी मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी सफलता है।”
समिति ने स्पष्ट किया कि दानदाताओं और सहयोगियों की मदद से ही यह कार्य निरंतर संभव हो पा रहा है। समिति ने दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा। कि “आपका सहयोग किशोरियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है और उसकी आँखों में आशा की किरण जगा सकता है।”
समिति ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें।
आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट लंबे समय से वनांचल, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य व महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम संचालित कर रही है। समिति का लक्ष्य है कि हर महिला और किशोरी को गरिमा, जागरूकता और सम्मानपूर्ण जीवन मिले।
नेवरगांव कला, तहसील किरनापुर, जिला बालाघाट में हुआ यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि जब समाज और संस्था साथ आते हैं तो बदलाव की रोशनी सबसे दूरस्थ बस्तियों तक पहुँचतीu है। यह पहल न केवल किशोरियों के चेहरे पर मुस्कान लाई, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन गई है।