*डहरवाल समाज ने दिया सामाजिकता का परिचय : बाविसताले*
(त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में लहराया परचम)
गोरेघाट
त्रिस्तरीयपंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में डहरवाल समाज के सामाजिक बंधुओं ने अपनी सामाजिकता का परिचय देते हुए हर क्षेत्र में अपने होने का एहसास कराया एवं जिस जिस क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया में प्रतिभागिता दर्ज कराई वहां पर विजय श्री हासिल की, इस विजय श्री को अमलीजामा पहनाने में समाज के सामाजिक बंधुओं ने जो अपनी भूमिका निभाई उसके लिए डहरवाल कलार समाज संगठन उनका और उनकी सामाजिकता की भावना का हार्दिक हार्दिक अभिनंदन करता है और उम्मीद करता है कि भविष्य में भी इसी प्रकार अपने होने का परिचय कराते हुए अपनी सामाजिकता का एहसास कराएंगे और आने वाले निर्वाचन में भी अपनी भूमिका अदा करेंगे, निःसंदेह इस सामाजिकता को जागृत करने में डहरवाल कलार समाज संगठन की अहम भूमिका रही है और उम्मीद है कि भविष्य में भी संगठन के पदाधिकारियों का सहयोग सामाजिक बंधुओं को मिलता रहेगा ताकि गांव गांव संगठन की संगठनात्मकता निरंतर सुनिश्चित की जा सके।
इस त्रिस्तरीय निर्वाचन के दौरान समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों जिनमें…
*डहरवाल समाज के विजयी सरपंच*
1) गोरेघाट:- हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने
2) कायदी:- रेखा जितेंद्र नगरगड़े
3) सालेबर्डी:- गुंजा योगेश बिठले
4) चिखलाबांध:- उर्मिला देवराम मंडलेकर
5) अर्जुनी:- विनोद भीखलाल गणपांडे
6) टूईयापार:- शोभा गंगाराम डहरवाल
7) कोयलारी:- दीपिका जागेश डहरवाल
8) कोसुम्बा:- शंकरलाल डहरवाल
9) कुड़वा:- अनिता राजकुमार सोनगढ़े
10) नंदोरा:- लक्ष्मी लेखचंद सोनगढ़े
11) कोचेवाही:- सुनीता मंजय सोनेकर
12) डोरली:- दीपिका अशोक मंडलेकर
13) रामपायली:- संदीप वाघमारे
*बी.डी.सी.(B.D.C.)*
1) जराहमोहगांँव:- राजेश्वरी शारदा डहरवाल
2) कटोरी:- अरविंद गणपांडे
3) कनकी:- रक्षा अनिल डहरवाल
*नगरपालिका पार्षद*
1) आशुतोष अशोक डहरवाल बालाघाट
आप सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से समाज संगठन उम्मीद करता है की जिस प्रकार सामाजिक बंधुओं ने आप पर विश्वास जताया है उस विश्वास को बनाए रखें आप सामाजिक जन को उसी के अनुरूप सहयोग प्रदान करेंगे साथ ही सर्व समाज को साथ लेकर आपका यह प्रयास होना चाहिए कि आपकी पंचायत एक आदर्श पंचायत के रूप में उभर कर सामने आये, जहां प्रत्येक व्यक्ति को उचित सलाह मार्गदर्शन एवं सहयोग सुलभता से निस्वार्थ भाव से उपलब्ध हो सके।
पुनः आप सभी को डहरवाल कलार समाज संगठन बालाघाट (म.प्र.) की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं इस उम्मीद के साथ कि आपकी पंचायत निश्चित ही एक आदर्श पंचायत का दायित्व पूरा करेगी…
बधाई प्रेषित करने वालों में डहरवाल समाज संगठन जिलाध्यक्ष शिवाजी बाविसताले, जिला सचिव प्रयागराज सुहागपुरे, जिला कोषाध्यक्ष किशोरीलाल डहरवाल, हरलाल डहरवाल, डीसी डहरवाल, डीपी चंद्रवार, रामराज सुहागपुरे, राजकुमार सहाड़ा, सेवकराम डहरवाल, परदेसी राठौर, नारायण डहरवाल, बिहारीलाल डहरवाल, खड्स्यासाव सोनेकर, सुशील ऊंचीबगले, विजय बाविसताले, प्रशांत चंद्रवार, भोजराम डहरवाल, नीलम बिठले, नरेश भौरगडे , राजेंद्र डहरवाल, नरेश बिठले, मुन्नालाल दहले, कृष्ण कुमार साकरे, रोहित कुमार डहरवाल, सोभेंद्र डहरवाल, रवि डहरवाल, रामप्रसाद गणपांडे, रोहन लाल बघेल, विजय बिठले, राजेन्द्र साकरे, जीवनलाल मंडलेकर, डालेस डहरवाल, विनोद डहरवाल, सावनलाल शिवने, श्रीराम सोहागपुरे, महेश डहरवाल, रतनलाल सिंधुपे, जगदीश साकरे, प्रमोद सोनगढ़े, महागुलाल सोहागपुरे, नरेंद्र कुमार ब्रह्मनोटे, राजेश राठौर, देवेंद्र डहरवाल आदि हैं।