प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: [09/07/2025]
डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में पहली बार गठित हुई भीम आर्मी छात्र छात्र संघ कार्यकारिणी
छात्रों में बढ़ता विश्वास – “मजबूत हो रही है भीम आर्मी”
महू मध्यप्रदेश: डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू में पहली बार भीम आर्मी छात्र संगठन द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिससे विश्वविद्यालय के छात्रों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को छात्र वर्ग तक पहुँचाने और उनके संघर्षों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से भीम आर्मी देशभर में संगठन को मज़बूती दे रही है। इसी कड़ी में भीम आर्मी छात्र संघ के जिला संयोजक सिद्धार्थ गुरु चौहान द्वारा विश्वविद्यालय की छात्र कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
कार्यकारिणी की घोषणा होते ही विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए उसके पश्चात एक भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बाबा साहेब की जन्मस्थली पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और माल्यार्पण किया। इस आयोजन ने छात्रों में सामाजिक न्याय, समानता और संगठन के प्रति एक नई चेतना जगाई।
घोषित कार्यकारिणी में श्रेयांश गजभिये को अध्यक्ष, शुभम परमार को प्रभारी, विशाल जोहरिया, आरती तायडे, मो. खलील उल्लाह एवं महक तिरपुडे को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं आकृति पवार, अवधेश गुर्जर, सूरज चौहान और राहुल चौधरी को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। राहुल बेंसल को महासचिव, बंशी कनासे को सोशल मीडिया प्रभारी, महेन्द्र प्रताप को मीडिया प्रभारी और प्रियांशु अनिल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
जिला संयोजक सिद्धार्थ गुरु चौहान ने कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षा को समाज परिवर्तन का हथियार बताया था, और आज हम इसी हथियार से छात्र शक्ति को संगठित कर सामाजिक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। यह कार्यकारिणी न सिर्फ संगठन को मज़बूत बनाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को बाबा साहेब की विचारधारा से जोड़ने का कार्य करेगी।