HomeMost Popularनक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम सर्रा पहुंचे आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन बिसेन

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम सर्रा पहुंचे आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन बिसेन

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम सर्रा पहुंचे आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन

ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निराकरण के निर्देश दिये

मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन आज 22 अगस्त को बालाघाट ज़िले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सर्रा में निरीक्षण के लिए पहुँचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें सड़क की समस्या से अवगत कराया । जिसके निराकरण के लिए उन्होंने 10 लाख रुपए की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की।  बुजुर्गों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा था जिसके त्वरित निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये। मौक़े पर मौजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ अधिकारी श्री मनोज पांडेय को स्वस्थ शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वस्थ की जाँच करने के निर्देश दिये गये।

 विधायक श्री बिसेन ने बताया कि उनके द्वारा लांजी विधानसभा के ग्राम पंचायत रट्टा के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य ग्राम कसंगी, कुंवागोंदी और सर्रा को गोद लिया जा रहा हैं जिसके सर्वांगीण विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे । इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थय अधिकारी श्री मनोज पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक, तहसीलदार श्री मार्को, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर परेश उपलव, समाजसेवी श्री उमेश जायसवाल, रोटरी परिवार, श्रीमती दिव्या वैध, श्रीमती मेघा चोपड़ा, श्रीमती पूनम सचदेव, श्रीमती हेमा वाधवानी, श्रीमती रितु माहेश्वरी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular