नगर परिषद लांजी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत सफाई मित्रों को लाभांवित किया गया
लांजी
नगर परिषद् लांजी में आज एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सफाई मित्रों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया गया। यह शिविर ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025‘ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आयोजित किया गया था।
आयुष्माण कार्ड और जीवन ज्योती बीमा योजना का लाभ
शिविर में सफाई मित्रों को आयुष्माण कार्ड और जीवन ज्योती बीमा योजना का लाभ दिया गया। इसके अलावा अन्य योजनाओं के फार्म भी भरवाए गए। आयुष विभाग के ब्लाक पैरामेडिकल टीम द्वारा सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण भी किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण
आयुष विभाग की टीम ने सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित कीं। इस दौरान डॉ प्रीतेश मते और डॉ मानशी रहांगडाले सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
स्वच्छता अभियान और शपथ
वार्ड क्रमांक 02 आवास कालोनी में स्वच्छता एवं सफाई को लेकर डोर टू डोर अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता से जोड़ने और आस-पास के परिसर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई। लोगों को सूखे कचरे और गीले कचरे को अलग-अलग कचरा वाहन में देने के लिए भी प्रेरित किया गया।
वृक्षारोपण
एक पेड़ मॉ के नाम के तहत लांजी बाल उद्यान में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद लांजी से स्वच्छता सहायक नोडल संतोष भार्गव और स्वच्छता सहायक उत्तम रामटेक्कर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति में
मयूर वाहने, मुख्य नगरपालिका अधिकारी,वार्ड क्र. 12 पार्षद मुकेश रणदिवे,डॉ प्रीतेश मते और डॉ मानशी रहांगडाले, एवं ब्लाक पैरामेडिकल टीम आयुष विभाग मुख्य रूप से उपस्थितरहा।इस कार्यक्रम का उद्देश्य सफाई मित्रों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करना और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।