नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप
किरनापुर नायब तहसीलदार केशोराव टेकाम पर एक ट्रैक्टर मालिक से रिश्वत मांगने का लगा आरोप
किरनापुर के नायब तहसीलदार केशोराव टेकाम पर एक ट्रैक्टर मालिक से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। ओमप्रकाश का ट्रैक्टर मुरकुड़ा रेत घाट से अवैध परिवहन के आरोप में किरनापुर थाने में खड़ा करवाया गया था। नायब तहसीलदार केशोराव टेकाम ने कथित तौर पर ओमप्रकाश से फोन पर रुपये मांगे और ट्रैक्टर छोड़ने की बात कही।इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें नायब तहसीलदार की आवाज कथित तौर पर सुनी जा सकती है। ऑडियो में नायब तहसीलदार द्वारा रुपये मांगने और धमकी देने की बात स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है।इस घटना से पता चलता है कि प्रशासनिक अधिकारियों के हौसले भ्रष्टाचार को लेकर कितने बुलंद हैं। नायब तहसीलदार द्वारा सरेआम फोन कॉल पर रुपये मांगना और धमकी देना इस बात का प्रमाण है कि प्रशासन में भ्रष्टाचार कितना गहरा है।इस मामले में जब किरनापुर एसडीएम मयाराम कॉल से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कह दिया कि इस मामले पर मैं किसी प्रकार की बात नहीं करना चाहता।वही ऑडियो में नायब तहसीलदार द्वारा ट्रैक्टर मालिक से रुपए मांगने की जांच की मांग की जा रही है और नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता है। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो नायब तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
लांजी से रिपोर्टर पवन कश्यप की खास रिपोर्ट
