HomeMost Popularनिरीक्षण दल ने पठार के सभी दवाई दुकान का किया निरीक्षण

निरीक्षण दल ने पठार के सभी दवाई दुकान का किया निरीक्षण

निरीक्षण दल ने पठार के सभी दवाई दुकान का किया निरीक्षण

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट तिरोड़ी

छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गई है बालाघाट जिले में सभी तहसीलो में जांच दल बनाकर सभी मेडिकल स्टोर्स की जांच की जा रही है जिसमें सभी मेडिकल स्टोर्स में क्लोरफिनरामीन तथा डेस्ट्रो मैथोरफेन मिली हुई कोई भी सीरप भविष्य में भी नहीं बेचने के लिए सलाह दी गई जिससे किसी भी बच्चो के जान को खतरा ना हो और श्रेषन कंपनी की दवाई का निरीक्षण किया गया जिसमें तिरोड़ी तहसील में जांच दल ने बोनकट्टा के 6 मेडिकल जिसमें सिंघाई मेडिकल स्टोर्स, मिलन मेडिकल स्टोर्स, नवजीवन मेडिकल स्टोर्स, कुंज मेडिकल स्टोर्स, श्याम कृपा मेडिकल स्टार्स, शिव भव्या मेडिकल स्टार्स, बम्हनी में राजश्री मेडिकल स्टोर्स मेडिकल, महकेपार में 6 मेडिकल रुकमाई मेडिकल स्टार्स, कपिल मेडिकल स्टोर्स, गुरुकृपा मेडिकल स्टोर्स, संजीवनी मेडिकल स्टार्स, श्री बालाजी मेडिकल स्टार्स, चहक मेडिकल स्टार्स तथा गोरेघाट में श्री साईं मेडिकल स्टार्स, गुरुकृपा मेडिकल स्टार्स,तथा मां हीरा मेडिकल स्टार्स में जांच दल ने एंटी कॉल्ड ड्रग तथा श्रेषन कंपनी की दवाइयों की जांच की गई जिसमे किसी भी मेडिकल में जिसमे क्लोरफिनरामीन तथा डेक्सट्रोमिथारपेन मिले सीरप तथा इस कंपनी की दवाई नहीं मिली। इस जांच दल में श्री पी एल साडियां नायब तहसीलदार तिरोड़ी, डॉ भूपेंद्र गजभिए, श्री मनीष जैन पटवारी, श्री प्रलय पटले पटवारी, श्री संतोष वैद्य तिरोड़ी आदि ने सभी मेडिकल स्टार्स की जांच कर निर्देशित किया जिससे भाविष्य में छिंदवाड़ा जैसी घटना की पुनरावृति ना हो।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular