HomeMost Popularविधायक श्री गौरी शंकर बिसेन ने मौके पर पंहुच कर लंबित मांग...

विधायक श्री गौरी शंकर बिसेन ने मौके पर पंहुच कर लंबित मांग का लिया जायजा कहा जल्द बनेगा पाड़न रोड

विधायक श्री गौरी शंकर बिसेन ने मौके पर पंहुच कर लंबित मांग का लिया जायजा कहा जल्द बनेगा पाड़न रोड

गोरेघाट

           ग्राम गोरेघाट में पिछले दिनांक 07/12/2022 को विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग मप्र ने किसानों की बात को गंभीरता से सुनी और आश्वासन दिया था की मैं 16/12/2022 को गोरेघाट में रात में रुकूंगा तब मुझे जगह दिखाना । कल की रात में पंहुचे श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज सुबह किसानों के साथ पंहुचकर पाड़न की जगह देखी और तुरंत ही उक्त जगह को बनाने के लिए कहा जिसमे सौ से भी अधिक किसानों को इसका लाभ मिलेगा पाड़न जहा से किसानों का आना जाना होता है वहा पर बारिश के दिनों में उस जगह से आना जाना नही कर पाते थे जो की कई बार किसान अपनी मांग रख रहे थे अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई थी जब बिसेन जी ने स्वयं उस जगह को देखा तब उन्हे समझ आया की वाकही बहुत तकलीफ होती होगी जब यहां से किसान आना जाना करते होंगे और उन्होंने जल्द ही उस मार्ग को बनाने हेतु कहा ताकि सभी किसान आसानी से आना जाना कर सके।

धान खरीदी सुरु

         ग्राम गोरेघाट सहित कुड़वा, भोंडकी अंबेझरी कन्हडगांव, सहित दर्जनों गांव के किसान चिंतित थे की धान कब खरीदी सुरु होगी श्री बिसेन ने आज सुबह कुड़वा खरीदी केंद्र में पहुंचकर पूजन किया जिसमे स्व सहायता समूह किसनपुर के माध्यम से धान खरीदी करना है ।श्री बिसेन ने तत्काल धान खरीदी सुरु करने कहा ।

जल्द चौड़ी होगी गोरेघाट के अंदर की सड़क

            काफी दिनों से ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी की ग्राम गोरेघाट के अंदर की सड़क को चौड़ीकरण होना चाहिए। श्री बिसेन ने सड़क को जल्द से जल्द चौड़ीकरण का कार्य करने कहा और यह भी कहा की गोरेघाट और यहां की जनता से मुझे बहुत लगाव है काफी दिनों से मैं सोच रहा था की मैं गोरेघाट आऊ जब भी मैं यहां आता हु मुझे घर जैसा महसूस होता है।

ग्रामीणों ने माना आभार

       श्री बिसेन जी ने जितने भी कार्य के लिए उनसे कहा सभी मांगे पूरी किए जिससे ग्रामीणों सहित भैरम जी, योगेश सोनवाने,अशोक डहरवाल,रमन बिटले, सहशराम जामुनपाने, नंदकिशोर जामुनपाने सहित समस्त ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular