HomeMost Popularशराबी पुत्र को सड़क पर पड़ा देख बिफरी माँ, चप्पलों से की...

शराबी पुत्र को सड़क पर पड़ा देख बिफरी माँ, चप्पलों से की पिटाई

दमाोह। कहते है माँ की ममता अनोखी होती है जहां एक माँ अपने पुत्र की जरा सी आह पर रो देती है और उसके लिए सारी दुनिया से लडऩे तैयार हो जाती है, वहीं दूसरी ओर यदि पुत्र गलत रास्तें पर चले तो यह ममता की मूरत चंडी बन जाती है। ऐसा ही एक नजारा गुरूवार को नगर के कोतवाली थाना के समीप देखने को मिला जब एक माँ ने शराबी पुत्र की जमकर धुनाई कर दी।

प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाने के सामने तहसील मैदान के बाहर एक युवक अत्याधिक शराब के नशे में जमीन पर पड़ा हुआ था। वहीं पुत्र के इस तरह सड़को पर पड़े होने की खबर कही से उसकी माँ को मिल गई और उसकी माँ उसे तलाश करते हुए मौके पर पहुंची और उसने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए अपने पुत्र की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के दौरान शराब के नशे में युवक खुद को बचाने का प्रयास करता रहा लेकिन सफल नहीं हो सका। वहीं महिला का रौद्र रूप देखकर काफी देर तक किसी की भी हि मत उसे रोकने की नहीं हुई। थोड़ी देर बाद जब महिला शांत हुई तो वह युवक को अपने साथ ले गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular