14 Mar 2025, Fri

शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में विवेकानंद जयंती के अवसर पर हुआ सूर्य नमस्कार का आयोजन

शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में विवेकानंद जयंती के अवसर पर हुआ सूर्य नमस्कार का आयोजन

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट तिरोड़ी

शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गोरेघाट में विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी एवं सरस्वती जी को माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात् कार्यक्रम के अनुसार रेडियो पर प्रसारण के अनुसार बच्चों को सामूहिक सूर्य नमस्कार कराया गया तथा श्री बिटले ने बच्चों को प्रतिदिन प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से भू पू सरपंच श्री रमन बिटले, आंनद खेड़कर जन प्रतिनिधि के अलावा स्कूल का समस्त स्टाफ में राजेश जामुनपाने, संजय सोनी,

भगवत सिंह सुमन, अजय लांजेवार, विनय ब्रम्ह, नरेंद्र ठाकरे, रत्ना लांजेवार, आनंद रामटेके, हिमांशु नंदनवार, सुनील पटले, वर्षा मुंगसमारे, लक्ष्मी ठाकरे, विमला वरकड़े छात्रावास अधीक्षक एवं निलेश ऊके उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *