HomeMost Popularसंभागायुक्त ने लाड़ली बहना शिविर का किया निरीक्षण

संभागायुक्त ने लाड़ली बहना शिविर का किया निरीक्षण

विजय निरंकारी सागर

पात्र महिलाएं एक भी न छूटे, घर से बुलाकर फॉर्म भरवाएं

समग्र ई-केवायसी, बैंक खाता डीबीटी जरूरी

नवागत संभागायुक्त सागर डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को छतरपुर भ्रमण के दौरान शहर के ऑडिटोरियम में नगरपालिका द्वारा वार्ड नंबर 29 से 33 तक के लगाए गए शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शिविर का कलेक्टर संदीप जीआर के साथ निरीक्षण किया और प्रगति की जानकारी ली। संभागायुक्त डॉ रावत ने निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मैदानी अमला पात्र महिलाओं को शिविर पर लाए और आवेदन भरवाएं। जिससे कोई भी पात्र महिलाएं छूटे नहीं। उन्होंने आवेदन भरने आई महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि कोई समस्या तो नहीं आ रही फॉर्म भरने में, साथ ही किसी के द्वारा पैसों की मांग तो नहीं की गई। महिलाओं द्वारा सकारात्मक जवाब मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्हांने सभी को बताया कि आवेदन फॉर्म, समग्र ई-केवायसी, बैंक से आधार लिंकिंग सभी निःशुल्क है। साथ ही शिविर में आने से पहले बैंक जाकर डीबीटी जरूर कराएं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, एसडीएम बलवीर रमन, महिला बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular