HomeMost Popularसब्जी की कढ़ाई के साथ गिरफ्तार

सब्जी की कढ़ाई के साथ गिरफ्तार

*लांजी में वन परीक्षेत्र पश्चिम की बड़ी कार्यवाही, 3 घरों में दबिश देकर बरामद किया जंगली सूअर का मांस*

लांजी
लांजी में जंगली जानवरों जिसमें विशेषकर जंगली सूअर की अवैध मास के मामले में लगातार कार्यवाही की जाती रही है, इसी क्रम में लांजी के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 नीमटोला में वन विभाग वन परिक्षेत्र पश्चिम सामान्य लांजी के द्वारा जंगली सुअर की अवैध मांस पर कार्यवाही की गई मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने दबिश देकर निमटोला की दो घरों से जहां सूअर के मांस की सब्जी बरामद की तो वही एक घर से मांस काटने के साक्ष्य जुटाए, इस दौरान वन विभाग का विभागीय अमला प्रमुख तौर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी नेहा घोड़ेसवार के नेतृत्व में मौजूद रहा

वन परीक्षेत्र अधिकारी नेहा घोड़े सवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर दशरथ पिता चिंतामन जाति माना निवासी निमटोला के घर पर छापा मार कार्यवाही के दौरान वन्य प्राणी सूअर के शिकार के संबंध में तलाशी ली गई तलाशी के दौरान खून से सना हुआ बोरी थैला जिसमें जंगली सूअर के बाल रखे हुए थे की जब्ती कार्यवाही की गई साथ ही उनके पड़ोसी रमेश वाकडे के घर में रखी बाल्टी में मटन के दो पीस लगभग 25 ग्राम की भी जब्ती की गई, इसके अलावा निमटोला में संजय पिता रूमनलाल सोनवाने के घर से भारी मात्रा में वन्य प्राणी सूअर के मटन की सब्जी प्राप्त हुई, बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार 7 जून को कार्यवाही करते हुए संजय सोनवाने निवासी निमटोला एक घर की तलाशी ली गई तो उनके घर पर सूअर का पका हुआ मांस लगभग आधा किलो प्राप्त हुआ, मामले मैं कार्यवाही के बाद से सभी संदिग्ध आरोपित फरार पाए गए वन विभाग लगातार इस कार्यवाही को लेकर सजग है और इस संबंध में वन परीक्षेत्र अधिकारी का बयान भी सामने आया है इस कार्यवाही के दौरान वन विभाग के सलीम खान, विशाल आसटकर, अमरदीप गजभिए, मयूर शांडिल्य, इंदिरा गर्ग, अमोल सिंह धुर्वे आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular