सागर भोपाल
मंगलवार को मप्र की कैबिनेट की बैठक में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए 85 सीटें बढ़ाने की स्वीकृति मिली है। विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि संपन्न हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए पीजी की 85 सीट बढ़ाने की स्वीकृति दी इसके लिए 101 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, पीजी की इन सीटों के बढ़ने से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं बढ़ेंगी शोध के अवसर मिलेंगे साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा विधायक जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के प्रति धन्यवाद दिया।