गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सागर एसपी से की बात-आरोपी का स्केच तैयार पुलिस टीमें निकली
—————————————
सागर से विजय निरंकारी की रिपोर्ट
सागर ! बीते 4 दिन में सागर के
तीन थाना क्षेत्रों मेंतीन हत्याएं हो गई ! सीरियल किलर की इतनी दहशत है कि लोग रात मेंनिकलने में दहशत में है! खास बात यह है जो यह तीन हत्याएं हुई हैं रात में जगने वाले गरीब चौकीदारों की हुई है! इस सनसनीखेज वारदात की गूंज प्रदेश की राजधानी भोपाल तक पहुंची और सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सागर एसपी तरुण नायक से बात कर आरोपी को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं!
सागर पुलिस एक्शन मोड में है और इधर एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाज के सभी लोगों से इस मामले में पुलिस का साथ देने की बात कही उन्होंने कहा है आरोपी पर 30000 का नाम घोषित किया गया है! शहर के कुछ इलाकों में रात्रिकालीन पुलिस गस्त ना होने का भी या परिणाम है! सागर मैं पिछले बीते 4 दिनों के अंदर तीन थाना अंतर्गत तीन चौकीदारों की हत्या को लेकर पुलिस महकमा परेशान है! 4 दिन पूर्व भैंसा पहाड़ी पर ट्रक गैराज के चौकीदार की हथोड़ा मारकर हत्या कर दी गई थी! उसके बाद सिविल लाइन थाना अंतर्गत आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार की सर पर पत्थर मार्कर हत्या कर दी गई !
दो हत्याओं को 2 दिन ही नहीं बीते थे कि मोतीनगर थाना अंतर्गत फिर एक चौकीदार की हत्या कर दी गई ! 4 दिन में 3 हत्याओं को लेकर पुलिस में इतना परेशान नजर आ रहा है सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति का हलचल देखा गया जिसके आधार पर उसका फुटेज तैयार करके उसकी तलाश जारी है! आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया जनता के लिए इस संबंध में9479997610,7887600051 जारी किए जा रहे हैं ! शहर में कहीं पर इस व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है उसकी जानकारी दी जाए एवं जानकारी देने वाले के लिए भी 30000 तक का इनाम घोषित किया गया!एसपी नायक ने यह भी कहा कि जितने भी चौकीदारी करते हैं वह सतर्क रहें और आम जनता भी सतर्क रहें जिस तरीके से हत्या की जा रही है उससे यही लगता है कि यह लूट का मकसद नहीं है बल्कि यह दिमागी तौर पर हत्या करने के लिए आता है आप सभी के सहयोग से इसको पकड़ा जा सकता है आम जनता से भी अपील की जाती है कि जहां कहीं भी इस संदिगध आदमी मिले तुरंत पुलिस को सूचना दें!
गौरतलब है ऐसे हत्याकांड से शहर की जनता पशोपेश में है कि आखिर वह सिर्फरा कौन है: जो सिर्फ रात में चौकीदारी करने वाले गरीबों की जान ले रहा है! इन हत्याकांड से पुलिस को यह सबक भी लेना चाहिए की हर थाना अंतर्गत रात्रि कालीन पुलिस गश्त तीव्र गति से हो!