HomeMost Popularहादसा: आकाशीय बिजली गिरने से 11 बकरियों की मौत

हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से 11 बकरियों की मौत


दमोह/ बटियागढ़ थाना अंतर्गत खड़ेरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 11 बकरियों की मौत की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है की घटना के समय चरवाहे भी वहां मौजूद थे जो घटना में बाल बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार पटपरा के पास तेली वाला हार में स्थानीय ग्रामीण माखन रजक, देवी आदिवासी, भगवानदास आदिवासी और गोकल आदिवासी प्रतिदिन की तरह अपने बकरियों को लेकर जंगल चराने के लिए गए थे। इसी दौरान जोरदार बारिश शुरु हो गई और बारिश से बचने के लिए वह सभी भी एक महुआ के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली चमकी जिसे देखकर सभी चरवाहे एक और भाग खड़े हुए लेकिन उनकी बकरियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। घटना में माखन रजक की 2 देवी आदिवासी की 2 भगवानदास आदिवासी की 6 व गोकल आदिवासी की एक बकरी की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular