Homeताजा खबरेअंतरष्ट्रीय स्तर पर मैडल जितने का लक्ष्य लिए भारत की बेटी ...

अंतरष्ट्रीय स्तर पर मैडल जितने का लक्ष्य लिए भारत की बेटी …

महू के सेना क्षेत्र AMU में मध्यप्रदेश राइफल असोसिएशन द्वारा आयोजित 27 वीं शूटिंग स्टेट चैंपियनशिप में अर्शीया खान ने 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर विमेंस केटेगरी में स्वर्ण ओर कास्य पदक जीता अर्शीया महू के राजाजी शूटिंग क्लब में अर्जुन अवार्डी क.सरोजा कुमारी से प्रशिक्षण ले रही है र्अर्शीया ने बताया की उनका लक्ष्य भारत के लिए अंतरष्ट्रीय स्तर पर मैडल जितने का है अर्शीया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी कोच क.सरोजा कुमारी ओर अपने माता-पिता को दिया उनकी इस उपलब्धि पर कोच क.सरोजा कुमारी, रि.कर्नल सुशील कुमार सर ने सफल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

सुमित चिरावडे –

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular