*अंधे हत्याकांड के खुलासा के बाद ग्रामीणों ने फूलो की माला से किया थाना प्रभारी और SI का स्वागत*
बालाघाट /खैरलांजी। बालाघाट जिले के खैरलाँजी थाना अंतर्गत ग्राम कुम्हली में 31 मई को हुई हत्याकांड के आरोपी को खैरलाँजी पुलिस की सजगता से तत्काल कार्यवाही करते हुए 48 घंटो के भीतर आरोपी की पता साजी कर गिरफ्तार कर लिया गया था ।
पुलिस अधिकारियों ने साक्ष्यों के आधार पर संदीप मडवी एवं रोहित सेलोकर को पुलिस हिरासत में लेकर विधिवत कार्यवाही कर न्यालय में पेस कर दिया गया है ।
इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने पर ग्रामीणों द्वारा खैरलाँजी थाना प्रभारी और पुलिस स्टाप की सराहना करते हुए खैरलाँजी थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी और SI किशोर माने को ग्राम कुम्हली में बुलाकर ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने फूलो की माला पहनाकर थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी और SI किशोर माने और समस्त थाना स्टाफ का पुष्प माला पहनाकर आभार व्यक्त किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया।
बाइट – सुनील चतुर्वेदी थाना प्रभारी खैरलांजी