अंपायर स्कोरर सेमिनार में सिखाई क्रिकेट की बारीकियां,,,,,
एपायर जिला स्तरीय स्कोर सेमिनार का हुआ आयोजन
पाली ,,
जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित एंपायर स्कोरर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन पाली के पुराने हाउसिंग बोर्ड स्थित सरकारी स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे राजस्थान क्रिकेट संघ की तरफ से सेमिनार में आए पर्यवेक्षको ने बारीकियों व नियमों की बारे में जानकारी दी। राजस्थान क्रिकेट संघ की तरफ से पर्यवेक्षक के तौर पर बीसीसीआई के स्कोरर मनोज भटनागर, राकेश जैन, साथ ही बीसीसीआई अंपायर भवानीसिंह राठौर, आरसीए अंपायर मोहित सिंह गोयल व स्कोरर मनोहरसिंह राजपुरोहित ने प्रशिक्षणार्थी को क्रिकेट की इस दौरान संघ वरिष्ठ व उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम, ग् कोषाध्यक्ष रविप्रकाश तुंगारिया व उपस्थित थे।
पाली
ब्युरो सुरेश पंवार
8824139978