अंबेझरी सरपंच, उपसरपच, पंचों ने ली शपथ
गोरेघाट
जनपदपंचायत कटंगी के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंबेझरी मे आज दिनांक 03/08/2022 दिन बुधवार को नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच एवं पंचों को ग्राम पंचायत अंबेझरी के सचिव श्री प्रमोद कुमार बोमचेर के द्वारा शपथ दिलाई गई जिसमें सरपंच श्रीमती ममता सुखदेव सलामें उपसरपंच श्रीमती मीना प्रकाश तुमडाम पंच श्री दिनेश कुमार मरकाम श्रीमतीआशालता मरकाम चंद्रकला बाई दसमेंर रूपाबाई उयके श्री सुकलाल उयके सुरेंद्र कुमार भलावीश्रीमती दुर्गावती इनवातें श्री देवसिंह कोकोडे अरुण गोपाले तिलक नन्हे श्रीमती जीरन बाई गोपाले शोभा बाई देशमुख सभी निर्वाचित सरपंच पंच लोगों ने शपथ ग्रहण लिया शपथ ग्रहण के उपरांत पूर्व सरपंच उपसरपंच एवं पंचों को वर्तमान सरपंच उपसरपंच एवं पंचों के द्वारा साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया