अलवर/राजस्थान, सलग, अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों का तांडव देखने को मिला
एंकर, अलवर सहित समूचे देश में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने जो तांडव किया उसे देखते हुए आज अलवर पुलिस अधीक्षक सहित आला अफसर आरआर कॉलेज परिसर के बाहर मुस्तैद रहे। पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कुछ छात्र संगठन आरआर कॉलेज परिसर पर एकत्रित होकर शहर में विरोध प्रदर्शन करेंगे इसे लेकर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम एडिशनल एसपी सहित पुलिसकर्मी सुबह से ही कॉलेज परिसर के गेट के बाहर डटे रहे इस दौरान पुलिस ने करीब 15 से 20 छात्रों को अरेस्ट भी किया पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से शहर में कुछ छात्र संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की सूचना मिली जिस पर वह मय क्यूआरटी, आरएसी जवान सहित अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रही। वहीं कुछ छात्रों ने पुलिस से जब बहस बाजी की इस दौरान पुलिस ने समझाइश कि नहीं मानने पर उन्हें अरेस्ट कर कोतवाली थाने लाया गया। गौतम ने बताया छात्रों को प्रोटेस्ट करने का अधिकार है लेकिन अगर इस दौरान उनके द्वारा सरकारी संपत्ति या कानून का उल्लंघन किया जाएगा तो उन पर कानून उल्लंघन के हिसाब से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया इसके लिए सभी कोचिंग संस्थानों छात्र संगठनों को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है लेकिन इनके द्वारा किसी तरह की उपद्रव किया जाएगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कानूनन कार्रवाई की जाएगी। / बाइट, पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्विनी ,गौतम, अलवर युवराज शर्मा की रिपोर्ट,