*अजय जुझार का हुआ निधन, कल होगा अंतिम संस्कार*
लांजी नगर से लगे बालाघाट रोड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता हुकुमचंद चन्द जुझार के बड़े पुत्र अजय जुझार 38 वर्ष का कुछ दिनो से स्वास्थ्य ठीक नही चल रहा था। इसके पूर्व में लगातार 10, 12वर्षो से अजय जुझार के द्वारा पंचायत क्षेत्र में रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत होकर सेवा देते चले आ रहे थे जिनका दिनांक 8 जून दोपहर 3 बजे निधन हो गया। आप अपने पीछे पत्नी , 1बेटी, मां, बाप, और दो छोटे भाई का भरा पूरा परिवार छोड़ इस दुनिया से विदा हो गय। जिनका अंतिम संस्कार 9 जून को सुबह लगभग 11 बजे स्थानीय मोक्षधाम कोटेश्वर में किया जाएगा। इस निधन पर रिश्तेदारों के अलावा सामाजिक, राजनैतिक पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।