*अज्ञात चोरों ने बनाया दो घरों को* *निशाना । लाखों की नगदी* *पर हांथ किया साफ ।*
*सीतापुर उत्तर प्रदेश से ब्रेकिंग* *न्यूज़।*
जेबीटी आवाज टीवी के माध्यम से किया जा रहा बड़ा खुलासा।
अनूप शुक्ला जिला ब्यूरो सीतापुर
मछरेहटा सीतापुर / मछरेहटा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक ही रात में अज्ञात चोरो ने दो घरों को निशाना बनाकर नगदी व जेवरात सहित लगभग नौ लाख रुपए की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर चम्पत हो गए है । थाना मछरेहटा से चंद कदमो की दूरी पर ब्लाक के ठीक सामने स्थित सुशील शुक्ला ने मछरेहटा थाने में शिकायती पत्र देकर बताया की बीती रात अज्ञात चोरो ने मेरे घर को निशाना बनाकर 60 हजार रुपए की नगदी व जेवरात चोरी कर फरार हो गए । जिसकी कीमत करीब 6 से 7 लाख रुपये बताई जाती है । कस्बा निवासी अजय कुमार ने बताया बीती रात चोरो ने अलमारी का ताला तोड़कर एक सोने का हार व अन्य जेवरात जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है ।घटना की जानकारी पीड़ितों को सुबह तब जब अलमारी का ताला टूटा पड़ा था । और घर का समान अस्त ब्यस्त पड़ा मिला । क्षेत्र के लोगों में दहसत का माहौल ब्याप्त है । फिलवक्त मछरेहटा थानाध्यक्ष इन चोरियों को लेकर सक्रिय नही है ।
अज्ञात चोरों ने बनाया दो घरों को* *निशाना । लाखों की नगदी* *पर हांथ किया साफ ।
RELATED ARTICLES