अज्ञात वाहन की टक्कर से चिते के सावक की मौत
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
सिवनी से जबलपुर नेशनल हाईवे नंबर 44 में लखनादौन से कुछ ही दूरी पर अज्ञात वाहन की टक्कर से चीते के शावक की मौत हो गई बताया जा रहा है कि शायद की उम्र 6 से 8 महीने के लगभग है तेज रफ्तार से अज्ञात वाहन के सामने आने से चीते के 100 की मौत हो गई वहीं वाहन का अभी पता नहीं चला है और लखनादौन के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।