HomeMost Popularअत्यधिक बारिश के चलते छोड़ा गया अनेकों बांध का पानी

अत्यधिक बारिश के चलते छोड़ा गया अनेकों बांध का पानी

अत्यधिक बारिश के चलते छोड़ा गया अनेकों बांध का पानी

 

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

सभी को सावधान रहने की अपील

*📣📢बाघ नदी एवं वैनगंगा नदी के किनारे रहने वाले सभी गांवों एवं नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना📣📢*

*गोंदिया जिले में मूसलाधार बारिश (रेड अलर्ट) की चेतावनी दी गई है। जिसके कारण बांध, जलाशय एवं नदियों के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसके कारण नीचे दिये गये बांधों से पानी छोडा जा रहा है।*1

1. काली सराड बांध- (तहसील सालेकसा) के 3 गेट 0.30 मीटर अर्थात लगभग 1 फुट की ऊँचाई पर खोले गए है। जिससे 2 हजार 700 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।*

 

*2. पुजारीटोला बांध-(तहसील सालेकसा) के 13 गेट (जिसमें 8 गेट 0.60 मिटर अर्थात लगभग 2 फुट व 5 गेट 0.30 मिटर अर्थात लगभग 1 फुट ) की ऊँचाई पर खोले गये है। जिससे 16,000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।*

 

*3. संजय सरोवर बांध*

*(जिला शिवनी म.प्र.) के 4 गेट ( जिसमें 2 गेट 1.25 मीटर अर्थात लगभग 4 फुट व 2 गेट 0.75 मिटर अर्थात लगभग ढाई फुट ) की ऊँचाई पर खोले गये है। जिससे 20,000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।*

*4.बावनथड़ी बांध**

(जिला बालाघाट म.प्र.) के 4 गेट ( जिसमें 2 गेट 0.90 मिटर अर्थात लगभग 3 फुट व 2 गेट 0.45 मिटर अर्थात लगभग डेढ़ फुट ) की ऊँचाई पर खोले गये है। जिससे 14 हजार 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।*

लगातार हो रही बारिश के कारण जलाशयों के अन्य गेट खोले जाने की संभावना है

*जिससे बाघ नदी एवं वैनगंगा नदी के जलस्तर में प्रभावी रूप से वृद्धि होने की संभावना है।*

 

_सजग नागरिक, सुरक्षित नागरिक_

*जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,*

जिलाधिकारी कार्यालय, गोंदिया

संपर्क : 07182-230196*

*मोबाईल: 9404991599*

*टोल फ्री क्र. 1077*

जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष, गोंदिया*

*07182-236100*

 

  1. *कृपया यह जानकारी नदी किनारे स्थित गांवों एवं नागरिकों तक पहुचाए और किसी भी प्रकार की कोई घटना घटे या आपत्ति की स्थिति में ऊपर दिए गए नंबरों पर सूचना दे।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular