*बादल फटा घरों में घुसा पानी*
गोरेघाट________________
*पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश के चलते ग्राम गोरेघाट सहित पूरे पठार में अत्यधिक बारिश होने से ग्राम पंचायत गोरेघाट में कई घरों में पानी घुसा कुछ लोगों के गेहूं कुछ के चावल किसी के कपड़े गीले हो गए। ऐसी कोई जगह बाकी नहीं रही जहां पर पानी नहीं घुंसा ।
ज्ञात हो कि पिछले 6 महीना पहले पानी की टंकी का कार्य किया गया था जिसमें पानी की टंकी बनाई गई थी और समस्त वार्ड में पाइप लाइन डालने हेतु नालियों को तोड़ दी गई और नाली का निर्माण नहीं करने से आज लगातार बारिश के चलते घरों में पानी घुस गया और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
बुजुर्ग श्री सुखचंद जामुनपाने, श्री मानक लाल जामुनपाने एवम परसराम जामुनपाने बताते हैं कि इतनी बारिश ग्राम गोरेघाट में पहली बार हुई है और अत्यधिक बारिश के चलते घरों में पानी घुस गया।
अब तक पंचायत ने नहीं की नाली सफाई
ग्राम पंचायत गोरेघाट में अब तक न तो नाली का सफाई का कार्य किया गया और ना ही इसे बारिश के पहले कोई सफाई व्यवस्था की गई जिसका खामियाजा ग्रामीण जनों को भुगतना पड़ रहा है जब ग्राम पंचायत को इसकी जानकारी थी कि अगर पानी की टंकी का कार्य किया जा रहा था तब ही नाली की व्यवस्था कर देना था। उस समय ग्राम के प्रधान को इसकी जानकारी थी कि बारिश के पहले नाली सफाई और नाली निर्माण का कार्य कर नहीं किया गया तो उसका परिणाम क्या होगा लेकिन इसकी कोई सुध नहीं ली गई जिसका खामियाजा ग्राम में रहने वाले भोले-भाले ग्रामीणों को मिल रहा है कहीं कहीं तो ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है वहां से पैदल चलना भी काफी मुश्किल है और ऐसा लगता है जैसे वहां रातों-रात तालाब का निर्माण हो चुका है और ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को पैदल चलना तक दूभर हो गया ।
जल्द सफाई और नाली निर्माण की मांग
ग्रामीण श्री कुंजीलाल, शिवकुमार शिवने, अनिल बीटले आदि ग्रामीणों ने पंचायत से मांग की है कि जल्द से जल्द नाली सफाई और जहां-जहां नाली टूटी है उसे बनवाया जाए ताकि ऐसी स्थिति द्वारा निर्मित ना हो।