अधिकारी बैगा बस्तियों के बाशिंदों से हो रहें रूबरू
कलेक्टर के निर्देशों पर बैगा बस्तियों में पहुँच रहें अधिकारी
बालाघाट
प्रधानमंत्री-जनमन न्याय योजना के तहत पिछले वर्ष नवम्बर माह से बैगा बस्तियों में रहने वाले नागरिको के समग्र विकास का सिलसिला शुरू हुआ था। प्रशासन द्वारा 9 मंत्रालयों के अंतर्गत आने वाली मूलभूत सुविधाओ के अलावा योजनाओं से लाभान्वित करने के प्रयास मिशन मोड में किए गए। इसमें बैगा नागरिको के दस्तावेज भी प्रमुखता से बनाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने बैगा बस्तियों में धरातल पर हुए कार्यो की जानकारी और निगरानी के लिए 260 अधिकारियों को 260 गांवो का निरीक्षण करने के आदेश किये है। अधिकारियों ने भी इस महत्वपूर्ण दायित्व को निभाते हुए बैगा समुदाय के नागरिकों से रूबरू हो रहें है। गुरुवार को मत्स्य उपसंचालक श्रीमती पूजा रोडगे, डाइट प्राचार्य श्री नरेद मलगाम, खनिज अधिकारी श्री खातरकर, कृषि उपसंचालक श्री राजेश खोब्रागड़े, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बीएल उइके सहित अनेक अधिकारी पहुँचे।
बकोड़ा में 4 परिवारों के 12 सदस्यों को मिली सुविधाएं
मत्स्य विभाग उपसंचालक श्रीमती पूजा रोडगे ने बताया कि बकोड़ा गांव में बैगा समुदाय के 4 परिवारों के 12 सदस्य निवास करते हुए।इन परिवारों को आवास योजना के साथ ही आयुष्मान कार्ड, आधार, समग्र आईडी, पेंशन, आहार अनुदान का लाभ मिला है। उन्होंने बकोड़ा के राममिलन मंडावी,अर्चना मंडावी, संतोष मरकाम, ढिम सिंह मरकाम से जानकारी ली। इस गांव में प्राथमिक शाला और आरोग्य केंद्र भी बना है। गांव तक सड़क भी है और सभी घरों में बिजली कनेक्शन होने के साथ ही पेयजल की भी उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है।
डाइट प्राचार्य ने चंद्रवती और तुकाराम से जानी उनकी प्राथमिकताएं
डाइट प्राचार्य श्री नरेद मलगाम भी बैगा बस्ती सर्रा पहुँचे। यहां उन्होंने कई नागरिको से चर्चा करते हुए उनकी आवश्यकताओं के बारे में जाना। बैगा महिला चंद्रवती मंडावी ने बताया कि घर बन गया है। सभी सुविधाएं मिल रही है। लेकिन जाति प्रमाण पत्र नही बन पाया है। सचिव ने जानकारी दी कि जाति प्रमाण पत्र बन गए है। सभी को एक साथ कार्यक्रम में वितरित किये जायेंगे। सर्रा में कुल 24 परिवार है। यहां सभी के आवास या तो बन गए है या स्वीकृत हो गए है।