*बुलंदशहर यूपी*
*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*
*स्थान अनूपशहर*
*स्लग*
*अपहरण के बाद पांच वर्षीय बच्ची का बन्द कमरे में मिला शव*
*एंकर*
अनूपशहर क्षेत्र के ग्राम श्यौरामपुर में अपहरण के बाद पांच वर्षीय बच्ची का बन्द कमरे में शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है
आपको बता दें पांच वर्षीय बच्ची के पिता नरेश अपने परिवार के साथ श्यौरामपुर गांव में रहता है पांच वर्षीय नवी शुक्रवार शाम को टहलते टहलते 60, मीटर दूर परचून की दूकान पर गई थी वहां पहले से मौजूद आर्य गौतम 14 वर्ष युवक ने बच्ची का अपहरण कर बन्द कमरे का दरवाजा खोल कर धार धार हथियार से गला रेंतकर की मासूम की हत्या
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल
समय करीब 11:30 बजे एस एस पी श्र्लोक कुमार व एस पी देहात बी बी चौरसिया गांव श्यौरामपुर पहुंचे आरोपी किशोर आर्य गौतम को किया गिरफ्तार पूछ्ताछ जारी है आरोपी कक्षा आठवीं का छात्र बताया जा रहा है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
*बाइट बच्ची का दादा*
*बाइट बच्ची का ताऊ*