HomeMost Popular*अपना सेलिब्रेशन लॉन तिरोडी मे विराजित पंचमुखी गणेश बने आकर्षण का केंद्र*

*अपना सेलिब्रेशन लॉन तिरोडी मे विराजित पंचमुखी गणेश बने आकर्षण का केंद्र*

*अपना सेलिब्रेशन लॉन तिरोडी मे विराजित पंचमुखी गणेश बने आकर्षण का केंद्र*


तिरोडी-प्रथम पूज्य भगवान गणपतिजी का पर्व बुधवार से आरंभ हो गया है 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व के दिनों में तिरोड़ी में अपना सेलिब्रेशन लॉन के पंचमुखी गणपतिजी की आकर्षक प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है
भगवान गणपति का यह पर्व कष्टहर्ता और विध्नहर्ता के रूप में मनाया जाता है। भगवान गणपतिजी सबके विध्न दूर करें। इस भावना के साथ गणपति जी की पंचमुखी प्रतिमा समाजसेवी नम्रता उपाध्याय द्वारा अपना सेलिब्रेशन लॉन तिरोड़ी में स्थापित की गई है जिसे देखने एवं भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने नगरवासी प्रतिदिन पहुंच रहे हैं।

पंचमुखी गणेश पांच चेहरों के साथ भगवान गणेश का प्रतिनिधित्व है. पंचामुखी गणेश के प्रत्येक चेहरे पर एक अलग दिशा होती है और इसलिए इसे पंचमुखी कहा जाता है. पंचमुखी गणेश को सभी शक्तियों के अवतार के रूप में माना जाता है. पंचमुखी गणेश के प्रत्येक सिर इंसानों की सूक्ष्म शरीर रचना में पंचा कोश या पांच शीश का प्रतीक है. ये अनामया, प्राणायाम, मनोमाया, विजनामाया, और अनंदमाया हैं. पंचमुखी गणपति की पूजा करने से भक्तों की समस्त मनोकामना की पूर्ति होती है बुराइयों का मुकाबला करने और समृद्धि लाने में यह विशेष प्रभाव कारी रहती है।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular