HomeMost Popularअपने माता पिता को खोजने के लिए दर दर भटकती आदिवासी बालिका

अपने माता पिता को खोजने के लिए दर दर भटकती आदिवासी बालिका

अपने माता पिता को खोजने के लिए दर दर भटकती आदिवासी बालिका
==============
उकवा संजना मोनू बर्वे

चेहरे पर मासूमियत और आंख में आंसू लिए अपने माँ बाप को विगत एक महीने से खोजती मासूम बालिका और इसके परिजन दर दर भटक रहे हैं।जब सारी उम्मीदें टूट गयी तो थक कर पुलिस का सहारा लेने का निश्चय किया और मलाजखंड पुलिस थाना और पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर आवेदन दिया जिसमें अपने माँ बाप को सहीसलामत वापस करने की गुहार लगाई।

प्राप्त जानकारी अनुसार बैहर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्रामपंचायत नव्ही के ग्राम लिमोटी चुक्काटोला निवासी लछनु मरकाम व इनकी पत्नी मासाबाई मरकाम अपने 12 वर्षीय भतीजी शिमला मरकाम को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने बेटा और बहू को खोजने की गुहार लगाई जो एक महीना से गायब है।छगनु एवं मासाबाई ने अपने पुत्र रामा मरकाम एवं बहु संगनी मरकाम जाति बैगा के अपहरण का आरोप तीन लोगों पर लगाकर क्षेत्र में सनसनी फैला दिया है।परिजनों के अनुसार 26 जून को एजाज खान पिता अजीज खान निवासी बैहर,भगवती सैयाम निवासी गढ़ी और लीमन नेताम पिता दुखलु निवासी झुर्राटोला गंजेसर्रा हमारे पुत्र के घर प्रातः सात बजे के करीब चार चक्का वाहन से आये और मेरे पुत्र एवं बहु को अपने वाहन में बैठाकर ले गए।जबतक हमसब कुछ समझते तबतक उक्त तीनों लोग हमारे बेटा बहु को लेकर गायब हो चुके थे।हालांकि मलाजखंड पुलिस थाना से संपर्क न होने से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।जबकि निरीक्षक डोमन मेरावी बाहर होने की बात कहकर फोन काट दिए।बता दे अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से परिजन किसी अनहोनी से आशंकित है।लेकिन जिस तरह से परिजन नाम पता सहित तीन लोगो के ऊपर आरोप लगाया है उससे तो यही अनुमान लगाया जा रहा है कि रामा मरकाम और पत्नी संगनी मरकाम भी उक्त लोगो को पहचानते रहे होंगे जभी उक्त तीनों के साथ गाड़ी में बैठकर गए होंगे।अगर कोई अपरचित रहता तो बचाव हेतु दंपति जरूर चिल्लाते।बहरहाल अब परिजनों की सारी आशा पुलिस के ऊपर टिकी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular