HomeMost Popularअपराधिक कृतियों के द्वारा अर्जित 7 करोड की संपत्ति कुर्क/...

अपराधिक कृतियों के द्वारा अर्जित 7 करोड की संपत्ति कुर्क/ जप्त की गई

सीतापुर
आपराधिक कृत्यों से अर्जित लगभग सात करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क/जब्त
दिनांकः-24.05.2022
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्यों से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण संबंधी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.05.2022 को जिलाधिकारी सीतापुर के आदेश पर आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित की गयी भूमि अनुमानित कीमत 7,00,00,000/- (सात करोड़ रूपए) को थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 03/21 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग में 14(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट 1986 के तहत जब्त/कुर्क करने की कार्यवाही की गयी है। संपत्ति की कुल कीमत लगभग सात करोड़ (7,00,00,000/- रूपए) आंकी गयी है।
अभियुक्त मुजीब अहमद पुत्र सैफू उर्फ इकबाल अहमद निवासी मोहल्ला बट्सगंज थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर मूल पता ग्राम गजपतिपुर थाना महोली जनपद सीतापुर अपना एक संगठित गिरोह बनाकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु अपराध करने का अभ्यस्त अपराधी हैं। अभियुक्त मुजीब उपरोक्त अपनी आपराधिक गैंग का गैंग लीडर है, एवम् अन्य अभियुक्त इसके सक्रिय सदस्य हैं। अभियुक्त के विरुद्ध सरकारी जमीनों पर कब्जा/नशे का कारोबार/दुकानों से अवैध वसूली करना/अवैध रूप से वाहन स्टैण्ड बनाकर वसूली करना एवं लोगों को डरा धमकाकर उद्यापन जैसे अपराध के अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त की आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं था। अभियुक्त के पास इतनी पैतृक संपत्ति नहीं है कि जिसकी आमदनी से इतने अल्प समय में इतनी मूल्यवान जमीनें खरीदीं जा सके। अपराध से अर्जित संपत्ति का उपयोग एवम् उपभोग अभियुक्त एवम् उसके परिवारीजन/सहयोगियों द्वारा किया जा रहा था। विवेचना के दौरान धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत विवेचक द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय को साक्ष्य संकलित करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित की गयी। पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा अभियुक्त मुजीब उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित की गयी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश निर्गत किया।
जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में अभियुक्त मुजीब उपरोक्त की निम्न संपत्तियों को पुलिस एवम् प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में जब्तीकरण/कुर्की की कार्यवाही पूर्ण की गयी। भविष्य में भी इस प्रकार के गैंगेस्टर अपराधियों के चिन्हीकरण और उनके द्वारा अर्जित की गयी अवैध सम्पत्तियों का चिन्हांकन कर उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित रहेगी।

अभियुक्त मुजीब उपरोक्त की कुर्क/जब्त की गयी सम्पत्ति का विवरण

क्र.सं. सम्पत्ति धारक का नाम व पता सम्पत्ति का विवरण अनुमानित कीमत
1 मोहम्मद उर्फ छेद्दू(गैंगेस्टर मुजीब का चाचा), गजपतीपुर थाना महोली सीतापुर ग्राम गजपतिपुर में स्थित खाता संख्या 390 गाटा संख्या 507 क्षेत्रफल 0.2670 हे0 रू0 32,00,000/-
(बत्तीस लाख रूपए)
2 श्रीमती अनवरी बानो पत्नी मुस्तफा(मुंडा उर्फ सादिर पुत्र मुस्तफा की मां जो गैंगेस्टर मुजीब का सहयोगी है), गजपतिपुर थाना महोली सीतापुर ग्राम गजपतिपुर में स्थित खाता संख्या 643 गाटा संख्या 520 क्षेत्रफल 0.405 हे0 रू0 36,00,000/-
(छत्तीस लाख रुपए)
3 रियासत अली पुत्र अनवर हुसैन पुत्र अनवर हुसैन (गैंगेस्टर मुजीब का नौकर), ग्राम गजपतिपुर काटरगंज थाना महोली सीतापुर ग्राम गजपतिपुर काटरगंज में स्थित खाता संख्या 25 गाटा संख्या 1226 क्षेत्रफल 0.1460 हे0 रू0 41,00,000/-
(इकतालीस लाख रुपए)
4 गौरी शंकर पुत्र बाबूराम (गैंगेस्टर मुजीब का नौकर), ग्राम इलसिया ग्रंट ग्राम इलसिया ग्रंट में स्थित खाता संख्या 00097 गाटा संख्या 359 क्षेत्रफल 0.1540 हे0, 360 में क्षेत्रफल 0.1700, 301में क्षेत्रफल 0.1540, 302 में क्षेत्रफल 0.2590 में 21/27 कुल 0.573 हे0 है। रू0 2,65,00,000/-
(दो करोड़ पैसठ लाख)
5 कोट चौराहा तहसील सदर में जीनू उर्फ जुनैद अहमद पुत्र भन्नु उर्फ अफजाल अहमद(गैंगेस्टर मुजीब अहमद का सगा भतीजा) नि0 मो. बट्सगंज थाना कोतवाली नगर सीतापुर एक दुकान रु0 1,10,00,000/-
(एक करोड़ दस लाख रुपए)
6 कजियारा चौराहा से दुर्गापुरवा जाने वाले मार्ग पर श्रीमती शकीला खातून बेवा मो. जावेद उर्फ मोहम्मद जाहिद नि0 म.नं. 101/84 कर्नलगंज कानपुर श्रीमती शकीला की मृत्यु के बाद उस घर पर गैंगेस्टर मुजीब ने उस पर बिना बैनामे के कब्जे कर लिया है। रु0 2,05,00,000/-
(दो करोड़ पांच लाख रुपए)
योगः रू0 6,89,0 0,000/-

अभियुक्त मुजीब उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 553/91 धारा 323/506 आईपीसी थाना कोतवाली नगर
2. मु0अ0सं0 558/91 धारा 324/506 आईपीसी थाना कोतवाली नगर
3. मु0अ0सं0 507/96 धारा 147/323/504/506 आईपीसी थाना कोतवाली नगर
4. मु0अ0सं0 216/97 धारा 307 आईपीसी थाना कोतवाली नगर
5. मु0अ0सं0 144/99 धारा 384/504/506 आईपीसी थाना कोतवाली नगर
6. मु0अ0सं0 149/99 धारा 147/504/506 आईपीसी थाना कोतवाली नगर
7. मु0अ0सं0 200/99 धारा 504/506 आईपीसी 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर
8. मु0अ0सं0 731/2000 धारा 307 आईपीसी थाना कोतवाली नगर
9. मु0अ0सं0 840/2000 धारा 504/506 आईपीसी थाना कोतवाली नगर
10. मु0अ0सं0 1415/03 धारा 467/420/387 आईपीसी थाना कोतवाली नगर
11. मु0अ0सं0 1915/03 धारा 368/420/384 आईपीसी थाना कोतवाली नगर
12. मु0अ0सं0 120/04 धारा 307/504/506/120B आईपीसी थाना विकास नगर जनपद लखनऊ
13. मु0अ0सं0 147/04 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर
14. मु0अ0सं0 772/05 धारा 384 आईपीसी थाना कोतवाली नगर
15. मु0अ0सं0 845/05 धारा 3(1) यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली नगर
16. मु0अ0सं0 852/07 धारा 384/386 आईपीसी व 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर
17. मु0अ0सं0 2418/10 धारा 147/148/149/302 आईपीसी व 7 सीएल एक्ट थाना कोतवाली नगर
18. मु0अ0सं0 432/18 धारा 419/420/504/323/506 आईपीसी थाना गोमती नगर जनपद लखनऊ
19. मु0अ0सं0 094/19 धारा 394/504 आईपीसी थाना कोतवाली नगर
20. मु0अ0सं0 852/19 धारा 196/197/204/420/4674/468/471 आईपीसी थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ
21. मु0अ0सं0 779/2020 धारा 384/504/506 आईपीसी थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर।
22. मु0अ0सं0 780/2020 धारा 504/506 आईपीसी थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर।
23. मु0अ0सं0 03/21 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर।

 

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular