सीतापुर दिनांक 21 दिसम्बर 2022 (सू0वि0) अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पाटों पर डिस्प्ले बोर्ड लगवाये जायें, जिससे आने व जाने वाले को लोगों जानकारी मिल सके, जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सके तथा दुर्घटना बाहूल्य क्षेत्रों में भी डिस्प्ले बोर्ड लगवाये जायें। उन्होंने अभी तक की गयी कार्यवाहियों की स्थिति की जानकारी करते हुये संबंधित को निर्देशित किया कि लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी देते हुये उन्हें जागरूक किया जाये। साथ ही स्कूल वाहनों के फिटनेस की स्थिति जानी एवं निर्देश दिये कि अनफिटनेस वाहनों के स्वामियों को नोटिस जारी की जाये। उन्होंने कहा कि हेलमेट न लगाना, चार पाहिया वाहनों में शीट बेल्ट न लगाना, मोबाइल पर बात करते हुये वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाने वाले ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंगों पर रोक लगायी जाये तथा जहां पार्किंग स्थल न हो वहां पर बोर्ड लगवाये जायें ताकि कोई वाहन खड़ा न हो सके। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि अवैध कटों को बन्द किया जाये, अवैध कटों को खोलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि गन्ना ढोने वाले बड़े वाहनों एवं ट्रैक्टर ट्रालियों पर लाल पट्टी व सफेद पट्टी लगायी जाये, जिससे कोहरे के समय दुर्घटना न होने पाये, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय जो व्यक्ति अस्पताल पहुंचे उसका तत्काल उपचार कराया जाये और सूचना मिलने पर एम्बुलेंस की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाये ताकि दुर्घटना से ग्रसित व्यक्ति को समय से उपचार दिया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी वाहन चालकों के लिये कैम्प लगवाया जाये ताकि उनकी ऑखों की जांच कैम्पों के माध्यम से की जाये। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्पों पर भी यातायात से संबंधित सुनहरें नियम प्रदर्शित किये जायें तथा लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी जाये तथा स्कूल व विद्यालय के बच्चों को भी सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी देते हुये उन्हें जागरूक किया जाये तथा विभिन्न प्रकार के सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कराये जायें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां पर पेड़ों की वजह से गाड़ियां निकलने में बाधा उत्पन्न हो रही है उसका सर्वे कराकर पेड़ों की कटाई-छटाई करवायी जाये।
इस अवसर पर ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन माला बाजपेयी ने बताया कि ए0आर0टी0ओ0 आफिस में 47 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाये गये हैं।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन माला बाजपेयी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर