HomeMost Popularअब ऑख खुल गई स्वस्थ विभाग की हरकत मे आई टीम

अब ऑख खुल गई स्वस्थ विभाग की हरकत मे आई टीम

हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कनमन गांव में रोगियों की जांच कर दवा बांटी।
देवरनियां। स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर रिछा सीएचसी अस्पताल की टीम ने गांव कनमन मे दस्तक अभियान के अन्तर्गत संचारी रोगों,बुखार,डायरिया, निमोनिया, समेत अन्य संचारी रोगों की घर घर जाकर जांच कर दवा वितरण किया ।
चार दिन पूर्व गांव कनमन मे राजेश गंगवार की एक साल की बच्ची की बुखार,डायरिया से मौत हो गयी थी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया के माध्यम से घटना का संग्यान लेकर गांव में एक टीम मौके पर जांच करने भेजी ।
रिछा सीएचसी की टीम ने डा विभु अग्रवाल के निर्देशन में गांव कनमन में घर घर जाकर संचारी रोग डायरिया, मलेरिया बुखार ,दस्त,निमोनिया, समेत अन्य बीमारियों की जांच कर उन्हें दवा भी वितरण की। और ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव के तरीके व सुझाव भी दिये। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में फार्मासिस्ट,रामनिरंजन,हसीब अहमद,आशा वर्कर खेमा देवी व प्रीति गंगवार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular