HomeMost Popularअब किसान की फसल हो रही चौपट

अब किसान की फसल हो रही चौपट

अब किसान की फसल हो रही चौपट
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम गोरेघाट सहित अनेकों गांव के किसानों की फ़सल बीमारी के चलते चौपट हो रही है। ग्राम गोरेघाट में लगभग 25 प्रतिशत खेतो में धान की फसल में बीमारी लग चुकी है लोग अलग अलग जगह से धान की दवाई का छिड़काव कर रहे है मगर कही असरदार साबित हो रही है तो कहीं बेअसर साबित हो रही है। दरअसल किसानों की फसल में जो बीमारी लग रही है वह जड़ से ही पौधा गलने लगता है और पौधा पूरी तरह से नस्ट हो रहा है जिसके चलते किसान की फ़सल पूरी तरह से चौपट हो रही है। जहा किसान धान की फसल के लिए पुरी मेहनत,पैसा,सब कुछ झोंक देता है वही बीमारी के चलते जब फसल पूरी चौपट होने लग जाए तो किसान क्या करे जबकि यहां का किसान पूरी तरह फसल पर निर्भर रहता है की फसल आने पर पूरे साल का खर्च चल जाए मगर उसका उल्टा ही हो रहा है फसल में बीमारी के कारण किसान के हाथ कुछ नही लगता है।
किसान देबीलाल जामुनपाने, कृष्ण कुमार उचबगले, रमन बिटले ने बताया की ना तो कभी कोई अधिकारी यहां आते है और ना ही इसकी कोई सुध लेने तैयार है। किसान दुकान में जाकर अपनी मर्जी से कीटनाशक दवाई लाकर खेतो में छिड़काव करता है उसका लाभ मिले तो ठीक ना तो ठीक एसे में कैसे काम चलेगा जब की ग्राम सहायक को समय समय पर आकर जांच कर उपयुक्त जानकारी उपलब्ध कराना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular