HomeMost Popularअब लंम्बा हुआ धौरेटाडा के ईओ के शिकायतो दौर अब मिला आरोप...

अब लंम्बा हुआ धौरेटाडा के ईओ के शिकायतो दौर अब मिला आरोप पत्र

लंबा है धौरा टांडा के ईओ खिलाफ शिकायतों का दौर अब मिला आरोप पत्र
भोजीपुरा बरेली ।विधान सभा भोजीपुरा क्षेत्र की नगर पंचायत धौरा टांडा के अधिशासी अधिकारी देवेंद्र प्रताप गौतम को शासन द्वारा विगत दिन आरोप पत्र दिया गया है। उन पर कई आरोप हैं ,जैसे निर्माण कार्य में धांधले बाजी ,वित्तीय अनियमितताएं कार्य में लापरवाही से विभिन्न बिंदु इंगित किए गए हैं ।वैसे तो जब से गौतम ने धौरा टांडा का चार्ज संभाला है। तब से ही लगातार उनके खिलाफ गंभीर आरोप वरिष्ठ भाजपा नेता सभासद बृजेश कुमार गुप्ता द्वारा लगते रहे हैं ।बीच-बीच उप जिलाधिकारी सदर नगर पंचायत कार्यालय जांच को पहुंचते रहे हैं। बृजेश कुमार गुप्ता की मानें तो 17 सितंबर 2018 से लगातार अब तक उनके खिलाफ विभिन्न बिंदुओं पर शिकायती पत्र बरेली के आला अधिकारियों से लेकर राजधानी लखनऊ में नगर विकास विभाग व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक दिए जाते रहे हैं। शिकायतों पर 27 नवंबर 2018 से जांच की जा रही है ।अब जाकर शासन से आरोप पत्र मिला है जो ईओ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वही शिकायत कर्ताओं के खेमे में खुशी की लहर है। क्योंकि उनका मानना है ।कि कानून अपना काम कर रहा है। जल्दी नहीं तो देर सही हमें न्याय जरूर मिलेगा। वहीं पिछले वर्ष दिसंबर में राष्ट्रीय योगी सेना गौरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने धौरा टांडा स्थित कन्या गौशाला का दौरा किया था जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गई थी। यह मामला मीडिया की सुर्खी बना उप जिलाधिकारी सदर ने मौका मुआयना किया। जिसमें उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट तत्कालीन जिलाधिकारी कु मानवेंद्र सिंह को सौंपी थी ।जिस पर ईओ पर लापरवाही मानते हुए। कार्रवाई की बात कही गई थी ।बाद में ईओ कुछ समय बाद ही कार्रवाई से बच गए थे। जबकि सभासद बृजेश कुमार गुप्ता का आरोप है, कि गौशाला पूर्ण रूप से शासनादेश के उल्लंघन कर बनाई गई है ।जब मामले में ज्यादा तूल पकड़ा तो तत्कालीन भाजपा विधायक बहोरन लाल मौर्य ने भी गौशाला का निरीक्षण किया था । बहरहाल अगली खबर में कुछ सनसनीखेज बिंदु आपको अगले अंक में नगर पंचायत से बाबत बताएंगे ।और आगे क्या होगा जो भविष्य में छिपा एक सवाल है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular