HomeMost Popularअब होगा आसान महाराष्ट्र जाना, ग्रामीणों ने जताया आभार

अब होगा आसान महाराष्ट्र जाना, ग्रामीणों ने जताया आभार

अब होगा आसान महाराष्ट्र जाना,

ग्रामीणों ने जताया आभार

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट

विगत गणतंत्र दिवस की शाम मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की संयुक्त महत्वपूर्ण योजना राजीव सागर परियोजना बावनथडी नदी पर बने कुडवा डैम का निरीक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष एवम विधायक मध्य प्रदेश शासन मा श्री गौरी शंकर बिसेन द्वारा विश्राम गृह में भाजपा परिवार के साथ पठार वासियों को अनेकों सौगात दिए जिसमे गोरेघाट से चिखली अतर राज्यीय बावनथड़ी नदी पर लगभग 20 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुलिया का निर्माण, गोरेघाट से राजीव सागर बांध तक करीब 10किमी सीमेंट रोड का निर्माण, शान्ति धाम गोरेघाट में हेड पंप, गोरेघाट में कलार भवन हेतु 20 लाख रु राशि राजीव सागर बांध की नहर में विद्युतीकरण, ग्राम गोरेघाट के खेतो में काडा नाली का निर्माण, कन्हड़गांव से पिपरवानी पहुंच मार्ग लगभग 7 किमी की सड़क निर्माण, अंबेझरी पंचायत में ग्राम खैरलांजी से अंबेझरी में पुलिया निमार्ण, जीरो चैन के हनुमान मन्दिर में तार फिंसिंग आदि कार्यों की स्वीकृति दी गई एवम जल्द कार्य शुरू करने की बात कही गई। जहां ग्रामवासियों ने अपनी माँगों से अवगत करवाया। इसी तारतम्य में आज संबंधित अधिकारियों और ग्ग्रामवासियों की उपस्थिति में रेस्ट हाउस कुडवा में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए जिसमे मुख्य रूप से कार्य पालन अधीक्षक श्री संजय वासनिक, कार्य पालन यंत्री ठाकुर जी, अनुविभागीय अधिकारी दामोदर वाडिवे,नरेंद्र भैरम जिला महामंत्री भाजपा, योगेश सोनवाने मंडल अध्यक्ष संजय खंडेलवाल जिला भाजपा उपाध्यक्ष,रमन बिटले, सुशील उचबगले, अशोक डहरवाल भाजपा नेता, सुधीर शिवने, आनंद खेड़कर, नंदकिशोर जामुनपाने, प्रेमलाल यूइके, ज्ञानी राम जामुनपाने, विजय कपगाते, जागेश डहरवाल, हितेष झोड़े, राहुल बिसेन, दिलीप गुप्ता, अंजय जगजीवन, प्रवीण अग्रवाल, किशोर पालीवाल,प्रकाश कुम्हरे, गुलाब कुम्हरे, सुनिल भलावे, सुरेश ठाकुर आदि उपस्थित थे एवम सभी के मध्य सामंजस्य बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular