अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा 13 लोगों की हुई मौत, अमरनाथ यात्रा स्थगित
जनपद बरेली _ श्रीनगर से अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर में अमरनाथ पवित्र गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने से भारी तबाही हुई श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए अस्थाई टेंट भी तेज बहाव की चपेट में आ गए,
अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने से 13 लोगों की मौत हो गई कई लोगों के सैलाब में बहने की आशंका है पानी बेस कैंप के बीच बहने लगा था हादसे के दौरान 8 से 10 हजार श्रद्धालु पवित्र गुफा के इलाके में मौजूद थे, अधिकारियों ने बताया की पवित्र गुफा में 2 किलोमीटर पहले बने आधार शिविर के पास करीब 5 बजे बादल फटने से सैलाब आ गया था बेस कैंप में मौजूद कई श्रद्धालु लंगर और करीब 40 टेंट इसकी चपेट में आ गए थे आइटीबीपी के मुताबिक यहां करीब 80 से 100 टेंट थे जिनमें प्रत्येक टेंट में 4 से 6 लोग थे हादसे के बाद एनडीआरएफ और आइटीबीपी की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं सेना की मदद ली जा रही है,
हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा स्थगित _ आइटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार ने बताया कि हालात सामान्य होने तक यात्रा को स्थगित कर दिया गया है,
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट