आदमपुर मे शिवभक्तो ने किया जलाभिषेक
हसनपुर(मुबारिजपुर) । मंगलवार को सावन की शिवरात्रि के पर्व पर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। तड़के से ही मंदिरों के कपाट सुबह चार बजे खोले गए। कांवड़ियों ने और अन्य श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इसके साथ ही डाक कावड़ और निजी वाहनों से गंगाजल लाने वालों की भी भीड़ रही। खास बात यह रही कि निजी वाहनों से जल लाने वालों के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल रही। आदमपुर मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंगलवार को भी कावड़ियों और अन्य श्रद्धालुओं को अलग-अलग प्रवेश कराकर अलग-अलग निकासी की जा रही है। भोलेनाथ ने बताया कि श्रद्धालुओं का ताता लगातार बना हुआ हैसुरक्षा की दृष्टि से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिर में पुलिस बल तैनात रहा । कस्बा आदमपुर में क्षेत्राधिकारी सतीश चन्द्र पांडेय ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर थाना प्रभारी रामप्रकाश शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे अमरोहा से संवाददाता नरेन्द्र सिंह मुबारिजपुर की रिपोर्ट संवाद सूत्र ।