Homeताजा खबरेअमानगंज में आधार अपडेट केंद्र न होने से जन मानस परेशान

अमानगंज में आधार अपडेट केंद्र न होने से जन मानस परेशान

**अमानगंज में आधार अपडेट सेंटर न होने से जनता की परेशानी अमानगंज “””””””””””””””””””””””””जी हां नगर अमानगंज जिसे नगर परिषद एवं प्रमाण पत्र प्राप्त इसके साथ ही इसके अंतर्गत काफी गांव भी लगे हुए हैं लेकिन अमानगंज में आधार केंद्र न होने से आम जनमानस में शासन प्रशासन की कमी या डिजिटल इंडिया पर प्रश्नचिह्न, आधार कार्ड अद्यतन होना या आधार निर्माण होना इसके लिए लोगों को भटकाना पड़ रहा है , हाल ही में अमानगंज में केंद्र के रूप में कुछ छोटे आधार केंद्र खोले गए थे, लेकिन उन लोगों के लिए आधार कार्ड के लिए आवेदन नहीं हो सका, जिसमें 200 रुपये का आधार अद्यतन करने के लिए फर्जी कार्ड आधार जारी किया गया था। 100 रुपए के रूप में कुछ लोगों का ऋण दिया गया था, लेकिन 200 रुपए का किराया जो लिया गया है, उनकी रसीद में पैसा नहीं दिया गया है, जो भी हो, यह सरकार का काम बन गया है, जो सबल पर काम करता है रह रहा है. डिजिटल घोटाला भी कह दे तो इसमें अतिशयोक्ति नहीं होगी और फिर कौन है जिम्मेदार डिजिटल इंडिया आधार कार्ड अपडेट के लिए लोगों को या जिला मुख्यालय पर या सिमरिया जिस पर प्रति व्यक्ति 400 से 500 रुपये का अतिभार बनता है। गरीब व्यक्ति की तो समस्या का समाधान हो जाता है और आधार अपडेट भी जरूरी है क्योंकि हर जगह आधार कार्ड की जरूरत है, जिले के आला अधिकारी जनमानस की इस समस्या से बद्रीदार के लिए कदम उठाएं जो आम जन के हित में हो होगा अमानगंज में आधार अपडेट सेंटर न होने से जन मानस चिंताअमानगंज””””””””””””””””””””””””””जी हां नगर अमानगंज जिसे नगर परिषद एवं तहसील का मानक प्राप्त है साथ ही इसके अंतर्गत काफी गांव भी लगे हुए हैं लेकिन अमानगंज में आधार कार्ड केंद्र न होने से आम जनमानस में प्रशासन की कमी या डिजिटल इंडिया पर प्रश्नचिन्ह लग गया है, आधार कार्ड अपडेट हो रहा है या आधार कार्ड बन रहा है इन लोगों के लिए भटकाना जारी है, हाल ही में अमानगंज में आधार केंद्र के रूप में कुछ छोटे आधार केंद्र खोले गए थे, लेकिन उन लोगों द्वारा आधार कार्ड अपडेट नहीं किया गया था, जिन्होंने 200 रुपये का आधार अपडेट करने की मांग की थी। फ़र्ज़ी लोगों से ली गई थी। 100 रुपए के बीच में कुछ लोगों ने कर्ज लिया, लेकिन 200 रुपए का किराया जो चला गया, उसकी रसीद में जाति नहीं बताई गई, जो भी सरकार के कार्य प्रणाली पर सबल बन रहा है, जो डिजिटल घोटाला भी कह रहा है दे तो इसमें अतिसयुक्ति नहीं होगी क्या और कौन है जिम्मेदार ऐसे बने डिजिटल इंडिया से आधार कार्ड अपडेट के लिए लोगों को या जिला मुख्यालय पर या सिमरिया जिस पर प्रति व्यक्ति 400 से 500 रुपये का अतिभार बनता है और गरीब व्यक्ति की तो समस्या फाइल करें हो गया है और आधार अपडेट भी जरूरी है क्योंकि हर जगह आधार कार्ड की जरूरत है, जिले के आला अधिकारियों को इस जन मानस की समस्या से लेकर आधार कार्ड तक के लिए कदम उठाना चाहिए जो आम जन के हित में होगा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular