अमृत महोत्सव पर आजादी के 75 साल फिट इंडिया फ्रीडम रन का कार्यक्रम हुआ आयोजित
=================
उकवा संजना मोनू बर्वे
भारत सरकार द्वारा संचालित फिट इंडिया फ्रीडम कार्यक्रम को 123 बटालियन के०रि०पु० बल के कमाण्डेन्ट श्री सुधीर कुमार के निर्देशन में पुलिस थाना रुपझर में स्थित बी कम्पनी के० रि० पु० बल द्वारा
“आजादी के 75 साल। फिटनेस रहे” बेमिसाल ।।
स्लोगन के साथ आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 को 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक लगातार चलाया जा रहा है।
इस अभियान को लेकर स्थानीय नागरिकों, नवयुवकों एवं स्कूली छात्र छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया साथ ही बी123 के सभी जवानों के साथ बढ़-चढ़कर फ्रीडम रन 3.0 में हिस्सा लिया। कंपनी कमांडर श्री मुरारी लाल सहायक कमांडेंट के साथ रूपझर पंचायत के सरपंच राजेश मर्सकोले एवं थाना प्रभारी सउपनि अभय कुमार पटेल भी सम्मिलित रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में निरीक्षक मदन देबनाथ, निरीक्षक जगदीश चंद,उप निरीक्षक प्यारे लाल व सहायक उप निरीक्षक हेमचंद्र की भूमिका सराहनीय है ।