सांसद स्मृति ईरानी के क्षेत्र की गौशाला बनी मौतशाला..|
अमेठी – मुसाफिरखाना विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवादा में बना बृहद गो संरक्षण केंद्र भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है और गोवंश भूख प्यास के आभाव में तड़प-तड़प के मरने को है मजबूर |
बताते चलें कि योगी सरकार गायों की सेवा और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक जिले में गौशाला बनवाई थी लेकिन ये गौशालाऐ अब गोवंशो के लिए मौतसाला बन गई हैं |ये ऐसी सरकारी कसाईखाना बन गई है जहां गोवंश भूख प्यास से तड़प-तड़प कर मर रही है और घायल अवस्था में जमीन पर पड़ी दीनहीन जिन्दा गोवंशो को कौवे कुत्ते व जंगली पशु नोच-नोच कर खा रहें हैं वही मृतक गोवंशो को प्रधान व ग्रामसचिव द्वारा बिना पोस्टमार्टम करवाये चुपचाप खुले में फेंक दिया जाता है |ताकि किसी को भनक ना लग सके गोवंशो को खाने में सूखा चारा के अलावा और कुछ भी नसीब नहीं हो रहा है जबकि सरकार द्वारा हरा चारा से लेकर चुनी चोकर तक की व्यवस्था की जाती है और वही गौशाला में कम गोवंशो को ज्यादा दिखाकर ग्राम प्रधान व सचिव पैसे का बंदरबांट कर रहे हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार जिलाधिकारी से की लेकिन गौशाला की समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है | गौशाला में प्रत्येक दिन दो-चार गोवंश मर रहे हैं और जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं | अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदय खबर को संज्ञान में लेकर दोषियों के ऊपर कार्रवाई करते हैं या नहीं |
अमेठी से रवि शंकर सिंह की रिपोर्ट
