HomeMost Popularअमेरिकन युनिवर्सिटी ने सम्मानित किया "मानद उपाधि - डॉक्टरेट बधाईयो का सिलसिला...

अमेरिकन युनिवर्सिटी ने सम्मानित किया “मानद उपाधि – डॉक्टरेट बधाईयो का सिलसिला जारी …

विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी साउथ वेस्टर्न अमेरिका ने भारत रत्न बोधिसत्व दुनिया के 6 महानतम विद्वान डॉक्टर अंबेडकर की जन्मस्थली अंबेडकर नगर महू इंदौर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी त्यागमूर्ति अंबेडकरी आंदोलन के पुरोधा और जन्मभूमि स्मारक मेमोरियल सोसायटी के पूर्व सचिव मोहन वाकोड़े को निस्वार्थ सेवाएं और सामाजिक जनजागृति सहित विभिन्न और राजनीतिक धार्मिक सेवाओं को संज्ञान में लेते हुए होटल शबरी कोलिती इन चेन्नई मद्रास में अभिनेता विजय आनंद यूनिवर्सिटी के डीन जॉन पीटर डायरेक्टर साल्विन मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक लियाकत अली फिल्म अभिनेता अशोक बालसुब्रमण्यम विजय आनंद कॉमेडियन सिने अभिनेता रामदास सहित अरुण मणि वेद प्रकाश, के आर नायर सहित प्रबुद्ध गणमान्यो की उपस्थिति में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।

डॉ मोहन राव वाकोड़े की पृष्ठभूमि संघर्षों से घिरी होने के बावजूद जन्मभूमि महू के लिए राष्ट्रीय राजनेताओं से मुलाकात कर आमंत्रित किया । मुक्तिदाता डॉक्टर अंबेडकर के जीवन दर्शन और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम विगत 30 सालों से बिना रुके अनुव्रत किए जा रहे हैं वर्तमान में गगन मलिक फाउंडेशन के द्वारा तथागत बुद्ध के धर्म के प्रसार प्रचार हेतु भारत के कई राज्यों में प्रतिमा वितरण कर धम्म लाभ ले रहे हैं। राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका जन्मभूमि टाइम्स में अवैतनिक कार्य कर पत्रिका परिवार में शामिल है पत्रिका के प्रधान संपादक सुरेंद्र गजभिए वेस्टर्न यूनिवर्सिटी अमेरिका प्रबंधन का कोटिश आभार माना है और कहा है कि प्रतिभा का सही चयन किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी युवा नेता इंजीनियर प्रशांत मेश्राम, श्रीमती ज्योति अरुण वानखेडे डॉ हेमंत कुमार हिरोले, दीपक दादा मेश्राम रजनीश नकाशे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध चिंतक अमेरिका सुश्री अरुणा माशूरकर गगन मलिक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ गगन मलिक नितिन गजभिए ,डीडी नायक, धनराज डोंगरे कल्पना कुंभारे ,संघपाल इंगले ,डॉक्टर आर कुरील प्रोफेसर अनिल Shende परमिंदर दिल्ली पवन बहोत बृजेश डहरवाल प्रफुल्ल चित्रिव समता सैनिक दल के राजेंद्र डोंगरे प्रदीप मेश्राम इंजीनियर भीमप्रकाश मेश्राम राजिक खान जिला बालाघाट बौद्ध संघ सचिन मेश्राम जे एस चौरे प्रशांत हुमेकर सहित गणमन्यो ने बधाई प्रेषित किया है ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular